कॉर्न सलाद (corn salad recipe in Hindi)

Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal

#2022 #w1

स्वाद और सेहत से भरपूर ये सलाद आप खाने की जगह या खाने के साथ या खाने से पहले कभी भी खा सकते हैं खाने के साथ सलाद को अगर आप इस तरह बना कर रखेगी तो खाने का स्वाद और भी बढ़ जायेगा और बच्चे जिन्हे सलाद पसंद नही होता वो भी कॉर्न होने से इसे पसंद से खाएँगे

कॉर्न सलाद (corn salad recipe in Hindi)

#2022 #w1

स्वाद और सेहत से भरपूर ये सलाद आप खाने की जगह या खाने के साथ या खाने से पहले कभी भी खा सकते हैं खाने के साथ सलाद को अगर आप इस तरह बना कर रखेगी तो खाने का स्वाद और भी बढ़ जायेगा और बच्चे जिन्हे सलाद पसंद नही होता वो भी कॉर्न होने से इसे पसंद से खाएँगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 से 3 सर्विंग
  1. 1 कपकॉर्न
  2. 1/4 कप बारीक कटा हुआ प्याज
  3. 1/4 कपबारीक कटा हुआ खीरा
  4. 1/4 कपबारीक कटा हुआ टमाटर
  5. 1छोटी हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1/2नींबू का रस
  7. स्वाद अनुसारकाला नमक
  8. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 3-4 बड़े चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कॉर्न के दाने अलग निकाल ले अगर आपके पास फ्रोजन कॉर्न हो तो उन्हें थोड़ी देर बाहर निकाल कर रख दे अब एक बर्तन में पानी गर्म करें थोड़ा नमक डालें

  2. 2

    इस उबले हुए नमक के पानी में कॉर्न के दाने डालें और उबालने रख दे इस प्रक्रिया में 10से 15 मिनट लगते हैं इसके बाद पानी निकाल ले और कॉर्न के दाने अलग रख ले

  3. 3

    इसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ टमाटर और खीरा डालें

  4. 4

    बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालें बारीक कटा हरा धनिया भी डालें और नींबू का रस डालें

  5. 5

    काला नमक और काली मिर्ची पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं आपका कॉर्न सलाद तैयार है इसमें आप अपनी पसंद के फल भी काट कर डाल सकते हैं अगर आप बच्चों के लिए बना रहे हैं तो मयोनी भी डाल सकते हैं

  6. 6

    तैयार सलाद को परोसे इसे खाने के साथ या खाने से पहले या खाने के बाद कभी भी खाएं आप भी बनाए और बताएं कैसा लगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal
पर

Similar Recipes