रेसिपीज with मिल्क (कोल्ड काॅफी आइसक्रीम के साथ)

Deepa Paliwal
Deepa Paliwal @DeepaKaZaika

#June #W1
दूध से वैसे तो बहुत सी रेसिपी बन जाती हैं, लेकिन आज बच्चों की फरमाइश थी कि आप कैफ़ै जैसी कोल्ड कॉफी बनाकर दिखाएं सच पूछिए तो बनने के बाद बच्चे काफी खुश थे और खुश करने के लिए मैंने इसमें आइसक्रीम की टॉपिंग कर दी तो आप भी बनाएं कोल्ड कॉफी आइसक्रीम के साथ इस भीषण गर्मी में।

रेसिपीज with मिल्क (कोल्ड काॅफी आइसक्रीम के साथ)

#June #W1
दूध से वैसे तो बहुत सी रेसिपी बन जाती हैं, लेकिन आज बच्चों की फरमाइश थी कि आप कैफ़ै जैसी कोल्ड कॉफी बनाकर दिखाएं सच पूछिए तो बनने के बाद बच्चे काफी खुश थे और खुश करने के लिए मैंने इसमें आइसक्रीम की टॉपिंग कर दी तो आप भी बनाएं कोल्ड कॉफी आइसक्रीम के साथ इस भीषण गर्मी में।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

५-१० मिनट
२ लोग
  1. उबला हुआ और ठंडा दूध‌ २५० मिली लीटर
  2. काॅफी पाउडर इन्सटेट २ बड़ी चम्मच
  3. चीनी ५० ग्राम
  4. बर्फ १०-१५ टुकड़े
  5. हर्षलेंस लिक्विड चॉकलेट सजावट के लिए
  6. आइसक्रीम (इच्छानुसार) वनीला या टूटी फ्रूटी
  7. पानी (गुनगुना) २-३ टेबल स्पून

कुकिंग निर्देश

५-१० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कोल्ड कॉफी बनाने के लिए एक कटोरी में इंस्टेंट कॉफी पाउडर दो चम्मच चीनी और गुनगुना पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें फिर इसे एक तरफ रख दें।

  2. 2

    एक कांच का गिलास ले जिसमें काफी सर्व करनी है इस गिलास में एक चम्मच चॉकलेट सिरप से गार्निश करें और गिलास को 10 मिनट के लिए फ्रिज में रखें।

  3. 3

    अब एक मिक्सी जार ले, जिसमें ठंडा दूध, कुछ आइस क्यूब और कॉफी मिक्स डालें फिर इसे ब्लाइंड करें और एक बार फिर से घूमाएं । अब इसे गार्निश किए हुए गिलास में ट्रांसफर करें इसमें कुछ आइस क्यूब डालें और ऊपर से अपनी मनपसंद आइसक्रीम से सजाएं और चॉकलेट सिरप डालकर ठंडा ठंडा सर्व करें आपकी कोल्ड कॉफी बनकर तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepa Paliwal
Deepa Paliwal @DeepaKaZaika
पर

Similar Recipes