कोल्ड कॉफी (Cold coffee recipe in hindi)

Juli Dave
Juli Dave @julibendave

#5
चीनी
मिल्क
(हेज़लनट फ्लेवर)
दूध बहुत फायदे की चीज़ है, पर हमारे बच्चे कभी कभी उससे ऊब जाते है,
आप उस वक़्त कोल्ड कॉफी बना कर दे सकती है।बनानेमें
इतनी आसान और बहुत पौष्टिक, बच्चों के साथ बड़ों को भी
बड़ों को भी बहुत पसंद आती है। गर्मिओं में आप चाय की जगह इसे
इसे बना सकती है,जो आपको गर्मी में तरावट देगा और स्फूर्ति भी।
इसे बनाने का तरीका मैंने बताया है जिससे लगेगा,आप किसी कैफ़े से
कोल्ड कॉफी लायी है। आप एक बार जरूर बना कर देखे, बार बार बनाएग।

कोल्ड कॉफी (Cold coffee recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#5
चीनी
मिल्क
(हेज़लनट फ्लेवर)
दूध बहुत फायदे की चीज़ है, पर हमारे बच्चे कभी कभी उससे ऊब जाते है,
आप उस वक़्त कोल्ड कॉफी बना कर दे सकती है।बनानेमें
इतनी आसान और बहुत पौष्टिक, बच्चों के साथ बड़ों को भी
बड़ों को भी बहुत पसंद आती है। गर्मिओं में आप चाय की जगह इसे
इसे बना सकती है,जो आपको गर्मी में तरावट देगा और स्फूर्ति भी।
इसे बनाने का तरीका मैंने बताया है जिससे लगेगा,आप किसी कैफ़े से
कोल्ड कॉफी लायी है। आप एक बार जरूर बना कर देखे, बार बार बनाएग।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4 चम्मचहेज़लनट फ्लेवर कॉफ़ी
  2. 3 चम्मचचीनी
  3. 2 चम्मचगर्म पानी
  4. 500मिली चील्ड दूध
  5. 1 कपवनीला आइसक्रीम
  6. कुटी हुई बर्फ(अवॉयड भी कर सकते है)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब से पहले दुधको उबालकर एकदम ठंडा कर दीजिये
    फुलफेट दूध ही लीजिये।

  2. 2

    २ चम्मच गर्म पानी में कॉफी और चीनी को डालकर अच्छे से मिला देंगे
    जिससे यह दोनों अच्छे से मिल भी जायेंगे और पिघल कर एक मिक्सचर
    बनायेंग।

  3. 3

    अब इसमें दूध और आइसक्रीम डाल देंगे और किसी
    ब्लेंडर या मिक्सी के सहारे 2 मिनट तक चला लेंगे.
    ऐसे करनेसे कॉफीमे जाग भी बनेगा। चाहे तो बर्फ ऐड करे।

  4. 4

    कॉफी बनकर तैयार है.
    इसे गिलास में डाल दीजिए.
    फटाफट से बन जाने वाली इस कॉफी को गर्मियों के दिनों में पीजिए,
    आपको ठंडक के साथ-साथ ताकत भी मिलेगी।
    आप कोई भी कॉफी ले सकते हे मैंने यह हेज़लनट फ्लेवर की कॉफी
    ली हे जो काफी अच्छी लगती है। नई फ्लवर बहुत अच्छी लगती हे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Juli Dave
Juli Dave @julibendave
पर

Similar Recipes