रोज़ मोजितो(Rose mojito recipe in Hindi)

Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मीणस
1 सर्विंग
  1. 1नीम्बू
  2. 2 चम्मचपुदीन पत्ता
  3. 2 चम्मचरोज़ स्यृप
  4. 1 कपस्प्राइट
  5. 1 कपबर्फ
  6. 1पिन्च चाट मसाला
  7. 1पिन्च काला नमक

कुकिंग निर्देश

10 मीणस
  1. 1

    पहले हम बर्फ को थोडा चूरा कर लेंगे, उसके बाद पुदीना पत्ता और नींबू को भी थोड़ा चूर लेंगे।

  2. 2

    अब हम एक क्लास में चुरा हुआ पुदीना पत्ता नींबू थोड़ा डालेंगे उसके बाद चुरा वाला बर्फ डाल देंगे अच्छे से।

  3. 3

    उसके बाद हम उसमें फिर से थोड़ा पुदीना पत्ता डालेंगे वही चुरा किया हुआ अब उसमें रोज़ सिरप डालेंगे अब हम उसमें स्प्राइट डालेंगे।

  4. 4

    देखिए हम इसमें स्पाई डालने से इसमें थोड़ा झाक हो रहा है अब हम इसमें चाट मसाला डालेंगे और हम इसे एक चम्मच से मिक्स कर लेंगे।

  5. 5

    ये लिजिए हमारा तैयार हो गया है,रोज़ मोजितो आप सब इसका मज़ा ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529
पर

Similar Recipes