लौकी कोफ्ता (lauki kofta recipe in hindi)

Sangeeta Jain
Sangeeta Jain @cook_26215445
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2लोग
  1. 150 ग्रामलौकी
  2. 2टमाटर
  3. 1प्याज
  4. 1 कटोरीतेल
  5. 1/2 कटोरीबेसन
  6. 1/2धनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. थोड़ा सा धनिया कटा हुआ
  10. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  11. 1 चम्मचपिसी हुई खटाई पाउडर
  12. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले लौकी को कद्दूकस कर लेते हैं, फिर बेसन में मिलाकर उसमें नमक, साबुत धनिया डालकर बॉल्स डीप फ्राई कर लेते हैं।

  2. 2

    अब इन बॉल्स को फ्राई करके ठंडा होने के लिए तरस सक लेते हैं।

  3. 3

    कोफ्ता बनाने के लिए ग्रेवी तैयार करते हैं सबसे पहले टमाटर को पीस लेते हैं और गर्म तेल में डालते हैं इससे पहले उसने मसाले डालेंगे प्याज़ सिकने के बाद, धनिया पाउडर गरम मसाला हल्दी पाउडर थोड़ा सा जीरा नमक स्वाद अनुसार अब इसमें पिसा हुआ टमाटर डालते हैं।

  4. 4

    टमाटर प्रॉपर तेल छोड़ दे तब तक धीमी आंच पर सेंक लें, अब दो कटोरी पानी डाल दें और खटाई पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डाल दें,जब पानी प्रॉपर उबल जाए अब इसमें बॉल डाल दें। ढक कर दो मिनट वाइल्ड करते हैं।

  5. 5

    हमारा लौकी का कोफ्ता तैयार है, हरी धनिया से गार्निश करते हैं और गरमा गरम रोटी के साथ परोस ते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sangeeta Jain
Sangeeta Jain @cook_26215445
पर

कमैंट्स

Similar Recipes