लौकी आलू समक कटलेट्स (lauki aloo samak cutlets recipe in Hindi)

Priya vishnu Varshney
Priya vishnu Varshney @priyakitchen
Jattari (Aligarh)
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 3उबले कद्दूकस किये आलू
  2. 1/2 कपकद्दूकस और उबली लौकी
  3. 2 चम्मचसिंगाडी का आटा
  4. 2 चम्मचभुनी मूंगफली का पाउडर
  5. 1 चम्मचकटे अखरोट
  6. 1चम्मचकटे काजू
  7. 1 चम्मच नींबूका रस
  8. स्वादानुसारकाली मिर्च पाउडर
  9. स्वादानुसारसेंधा नमक
  10. आवश्यकतानुसारऑयल या घी फ्राई करने के लिए
  11. 1हरी मिर्च कटी हुई
  12. आवश्यकतानुसार थोडा सा हरा धनिया
  13. 1 चम्मचअदरक कद्दूकस किया हुआ

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कद्दूकस किये हुए आलू में लौकी कुट्टू का आटा, सेंधा नमक, काली मिर्च, हरा धनिया, कसा अदरक,हरी मिर्च, कटे अखरोट, कटे काजू मूंगफली पाउडर अदरक ड़ालकर अच्छे से मिला लेंगें।

  2. 2

    अब हाथो पर थोड़ा सा ऑयल लगा कर बने हुए मिश्रड़ में से थोड़ा सा भाग लेकर उसे कटलेट का सेप दे ।इर ऐसे ही सारे कटलेट तैयार कर ले।अब इनको शमा के चावल से चारो तरफ से कोट कर ले ।

  3. 3

    अब पैन में ऑयल /घी डाले ओर गरम करे जब ऑयल/घी गरम हो जाए तो एक एक कर के कटलेट को पैन मे डाले ओर दोनों तरफ से गोल्डन होने तक फ्राई करें।

  4. 4

    ध्यान रखें कि एक बार मे ज्यादा कटलेट एक साथ न डाले । गोल्डन होने पर इन्हें पैन में से निकाल ले और चटनी,रायते के साथ गरमा गरम सर्व करे। लीजिए हमारे लौकी आलू शामक कटलेट तैयार है ।।।।।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya vishnu Varshney
Priya vishnu Varshney @priyakitchen
पर
Jattari (Aligarh)
I love cooking... https://www.instagram.com/priyavarshney17/p/CXI_N0Jvnux/?utm_medium=copy_linkmy you tube channel 👇https://youtube.com/channel/UCxbgtyQGEHRXt2ADf4BkoOA
और पढ़ें

Similar Recipes