एक कटोरी सूजी • कटोरी पानी • आधी कटोरी चीनी • एक कटोरी देसी घी • केसर के धागे • काजू • बादाम • खाने वाला पीला रंग चुटकी भर • सबसे पहले एक कढ़ाई में देसी घी डालने अब मध्यम आंच पर सूजी को गुलाबी होने तक भूने • एक पतीले में पानी और चीनी डालकर उबालें अब इसमें केसर के धागे और खाने वाला रंग डाल दे • जब सूजी भून जाए तब इसमें चीनी वाला पानी डालकर अच्छे से मिलाएं • गरम गरम परोसें