रोट्ज्जा (रोटी+पिज्जा)

Kiran
Kiran @cook_12417291

#swadishtam
#ट्विस्ट

रोट्ज्जा (रोटी+पिज्जा)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#swadishtam
#ट्विस्ट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१०
  1. 3टमाटर
  2. 3प्याज
  3. 2कली लहसुन
  4. 1/4"अदरक
  5. 1/2 कटोरी स्वीट कॉर्न
  6. 1/2 कटोरी मोजरिला चीज़
  7. 5 चम्मचअमूल बटर
  8. 2 चम्मचचिली सॉस
  9. 2 चम्मच टोमेटो सॉस
  10. 1 चम्मचसोया सॉस
  11. 1/2 चम्मच विनेगर
  12. 1/2 चम्मच चीनी
  13. 1 चम्मच नमक
  14. 1/2 कपशिमला मिर्च (हरी,लाल, पीली)
  15. 1 छोटा चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

१०
  1. 1

    सबसे पहले प्याज,टमाटर, शिमला मिर्च को बारीक काट लें अदरक लहसून का पेस्ट बना ले चीज़ को कादुकाद कर ले।

  2. 2

    अब एक कड़ाही में तेल डालकर अदरक लहसून ओर प्याज को हल्का भून लें अब टमाटर, नमक, स्वीट कॉर्न चीज़ भी डाले ओर थोड़ा बाद के लिए भी रख दे अब कुछ देर तक भूने ।

  3. 3

    अब सभी सॉस डाले आप अपने स्वाद अनुसार कम या ज्यादा भी कर सकते हैं चीनी मिला ले सभी सामग्री को अच्छे से मिलाए।

  4. 4

    अब गेहूं का आटा गूंथ लें और अब रोटी हल्की तवे पर ही सेके अब को सामग्री कड़ाई में तेयार की थी वह अच्छे से लगा ले शिमला मिर्च, स्वीट कॉर्न, चीज़ सभी को उस रोटी पर डाले ।

  5. 5

    अब एक और रोटी वैसे ही बनाए पहले वाली रोटी पर डाले बटर डाल कर मंदी आंच पर सेके अब चार भागों में काट ले ।

  6. 6

    लीजिए तेयार है गरम गरम रोत्ज्जा मतलब की रोटी पिज्जा ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kiran
Kiran @cook_12417291
पर

कमैंट्स

Similar Recipes