आलू बैगन का भरता

Anjali Shukla
Anjali Shukla @cook_17401371
Sangli

बैगन का भरता अगर आलू के साथ बनया जाता है तो उसका स्वाद दुगना हो जाता है।मैंने इसमें सरसो तेल का तड़का लगया है।जो इसको और स्वादिस्ट बनाता है।
#राजा

आलू बैगन का भरता

बैगन का भरता अगर आलू के साथ बनया जाता है तो उसका स्वाद दुगना हो जाता है।मैंने इसमें सरसो तेल का तड़का लगया है।जो इसको और स्वादिस्ट बनाता है।
#राजा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1बैगन भरता वाला
  2. 2आलू
  3. 3-4हरी मिर्च
  4. 4-5लहसुन की कली
  5. 1प्याज कटी हुई
  6. 1टमाटर बारिक कटा हुआ
  7. 2 टेबल स्पूनसरसो तेल
  8. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पावडर
  9. 1 टी स्पूनधनिया पावडर
  10. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  11. नमक स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बै गन को साफ़ धोकर गैस मे भून लें।आलू भी भून लें।अब ठंडा होने पर इनके छिलके निकाल ले।अबहरी मिर्च और लहसुन को भी भून लें।और इसे कूट ले।

  2. 2

    अब भुने हुए आलू और बैगन को मैश कर ले।इसमें कुटा हुआ लहसुन हरी मिर्च मिलाये। टमाटर प्याज और हरी धनिया नमक और सारे मसाले मिला ले।अब एक करचुली मे सरसो तेल गरम करे।फिर इस तेल मे राई जीरा का छोंक लगा दे।और अच्छी तरह मिला ले।आलू बेगन का भरता तैयार है।इसे रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anjali Shukla
Anjali Shukla @cook_17401371
पर
Sangli
I love cooking n eating👌
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes