सोन पापड़ी (Son papdi recipe in Hindi)

Bharti Jain
Bharti Jain @cook_18600491
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 1/4 कपबेसन का आटा
  2. 250 ग्रामघी
  3. 1 1/2 कपपानी
  4. 1/2 चम्मचकुटी हरी इलायची
  5. 1 1/4 कपमैदा
  6. 2 1/2 कपचीनी
  7. 2 बड़े चम्मचदूध

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दोनों आटों को एक साथ मिलाएं।भारी सॉस पैन में घी गरम करें।आटे का मिश्रण पैन में डालें और धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें। ठंडा होने के लिए एक किनारे रखें और बीच-बीच में चलाते रहें।

  2. 2

    साथ में चाशनी बनाते रहें। इसे चीनी, पानी और दूध से बनाएं। ढाई तार की चाशनी तैयार करें।आटे के मिश्रण में ये चाशनी डालें। कांटे से अच्छी तरह चलाएं ताकि धागे जैसे बनने लगें।

  3. 3

    इसके बाद एक थाली में थोड़ा सा घी लगाएं और फिर उस मिश्रण को समान रूप से थाली में फैला दें और ऊपर से बादाम और पिस्ता लगा दें। ठंडा होने के बाद चाकू से पीस काट लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bharti Jain
Bharti Jain @cook_18600491
पर

Top Search in

कमैंट्स

Similar Recipes