शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
दो व्यक्ति
  1. 10-12मारी बिस्किट
  2. 1 कपदूध
  3. 4 चम्मचचीनी
  4. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  5. 1इनो फ्रूट सॉल्ट
  6. 1 चम्मचचॉकलेट सिरप
  7. 4 चम्मचवनीला आइसक्रीम
  8. 1 चम्मचवाइट चॉकलेट स्प्रिंकल के लिए

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    मारी बिस्किट के टुकड़े कर ले फिर उसमें दूध,चीनी,वैनिला एसेंस डालकर मिक्सी जार में पीस लें स्मूथ पेस्ट बना लें | फिर उसमे इनो सोडा डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें | बैटर को ग्रीस की हुई इडली स्टैंड में डाले |

  2. 2

    इडली स्टैंड को स्टिमर में डालकर इडली केक को अच्छी तरह से पकने दें |

  3. 3

    तैयार की हुई इडली केक को बॉल में निकालकर ऊपर वेनिला आइसक्रीम, चॉकलेट सिरप और वाइट चोको चिप्स से गार्निश करें |

  4. 4

    केक डेजर्ट परोसे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manisha Mav
Manisha Mav @cook_16086334
पर

Similar Recipes