शेयर कीजिए

सामग्री

4 घंटा
5 सर्विंग
  1. 50 ग्रामरगड़े का वाइट वटाना
  2. 25पूरी (पानी पूरी की पूरी)
  3. 1 कपदही (मथि हुई)
  4. 1/2 कपअमचूर की खट्टी मीठी चटनी
  5. 1 टेबल स्पूननमक
  6. 1/2 टेबल स्पूनकाला नमक
  7. 1/2 टेबल स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  8. 1 टेबल स्पूनचिली फ्लेक्स
  9. 1 टेबल स्पूनभुना जीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

4 घंटा
  1. 1

    वटाना 2-3 घंटा भिगो के कुकर में नमक -हल्दी डालके उबाल लें.

  2. 2

    अब एक प्लेट में,पूरी को ऊपर से थोड़ी तोड़के रखें.उसमे रगड़ा डालें.ऊपर दही डालें. अब सारे मसाले डालें,ऊपर खट्टी मीठी चटनी डालें.तुरंत सर्व करें.

  3. 3

    वीकेंड में सभी सदस्य घर में होते है.शाम के वक़्त कुछ हल्का फुल्का खाने का मन हो तो ये चाट झटपट बनती है. ज्यादा समय नहीं लगता.सब सामग्री टेबल पे रख दें तो सब अपने स्वाद के मुताबिक खुद बना सकते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

कमैंट्स

Similar Recipes