बिस्कुट टैडी केक (Biscuit teddy cake recipe in Hindi)

Diya Kalra
Diya Kalra @cook_22494514
Raipur

#emoji घर तो बिस्कुट होते ही है, और बिस्कुट का केक जल्दी भी बनजाता हैं.

बिस्कुट टैडी केक (Biscuit teddy cake recipe in Hindi)

#emoji घर तो बिस्कुट होते ही है, और बिस्कुट का केक जल्दी भी बनजाता हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 पैकेट बिस्कुट (2 मैरी, 1 गुडडे चॉकलेट)
  2. 1 कपचीनी पीसी हुई
  3. 1/2 कपदूध
  4. 3-4 चम्मचटूटी फ्रूटी
  5. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  6. 1 पैकेट इनो
  7. 1 पैकेट चॉकलेट सिरप,10 वाला
  8. 2 चम्मचनारियल चुरा
  9. 2-3किशमिश
  10. 1/2 किलोनमक बेक करने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बिस्कुट तोडकर जार में पिस ले, फिर एक बाउल में, बिस्कुट काे डाले, चीनी डाले और दूध डालकर फेटे. 2 चम्मच दूध बचा ले.

  2. 2

    फिर टूटी फ्रूटी और एसेनस डालकर मिलाये,और रख दे, फिर एक कड़ाही या बडे कुकर में 1/2 किलो नमक डालकर गर्म करे, कुकर से रबर और सिटी निकाल ले, 5 मिनट गर्म होने पर, तेल और मैदा डसट करे केक पाट रेडी करे,

  3. 3

    फिर बैटर में ईनोडाले 2 चम्मच दूध डालकर मिलाये और केक पौट में डालकर टैप करे, कुकर में रख दे, 30 -35 मिनट बाद चेक करे, नही पका होते 5 मिनट और बेक होने दे.

  4. 4

    केक ठंडा होने पर बिच से काटकर 2 भाग करे, टैडी बनाने के लिए एक बडी कटोरी गोल सेप में कट करे, और छोटी कटोरी से 2 गोल सेप कट करे, फिर एक टरे में पहले बडा सेप रखे, फिर छोटे सेप को थोड़ा निचे से काटकर टैडी के कान बनाये और लगाये.

  5. 5

    नारियल के चुरे से नोज बनाये, और चॉकलेट सिरप से आइस और नोज का सेप दे, आइस के उपर किशमिश लगाये. फोटो की तरह देख कर रेडी करे, थैन्कयु

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Diya Kalra
Diya Kalra @cook_22494514
पर
Raipur

Similar Recipes