अंकुरित गेहूं चाट (Ankurit Gehu Chaat recipe in Hindi)

Mahi SHarma
Mahi SHarma @cook_17424101
Jaipur

अंकुरित गेहूं चाट (Ankurit Gehu Chaat recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपगेहूं
  2. 2उबले हुए आलू
  3. 1/2 कपमूंगफली दाना
  4. 2कटे हुए टमाटर
  5. 1कटी हुई शिमला मिर्च
  6. 2कटी हुई प्याज़
  7. 1कटी हुई हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचकसी हुई अदरक
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचनींबू रस
  11. स्वादानुसार नमक
  12. 1 चम्मचराई
  13. 1 चम्मचतेल
  14. स्वादानुसार चाट मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गेहूं को एक रात के लिए पानी मे भिगो कर रख दें. अगले दिन एक कॉटन का कपड़ा लेकर उसमें गेहूं रख दें और कपड़े को ऊपर से बांध लें. और कपड़े को गीला करें. 3 दिन तक कपड़े को सुबह गीला करें, 3 दिन बाद ज़ब गेहूं अंकुरित हो जाए तो उन्हें किसी बर्तन मे निकाल लें और अच्छी तरह पानी से धोकर पानी मे से अलग करके रख लें.

  2. 2

    एक कड़ाही मे तेल गरम् करें, अब उसमें राई डालकर तड़काये और मूंगफली के दाने डालें और गुलाबी होने तक स्लो गैस पर भूनें, अब हरी मिर्च, अदरक और प्याज़ डालकर हल्का गुलाबी होने तक भूनें, अब टमाटर और शिमला मिर्च डालें और 2मिनट के लिए पका लें.नमक, मिर्च पाउडर डालें. ज़ब शिमला मिर्च और टमाटर पक जाए तो गेहूं को डाल दें और नर्म होने तक ढककर स्लो गैस पर पकने दें.

  3. 3

    इसे पकने मे 10 मिनट लगेंगे,ज़ब गेहूं अच्छी तरह पक जाए तो ऊपर से नीम्बू रस और चाट मसाला डालकर सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mahi SHarma
Mahi SHarma @cook_17424101
पर
Jaipur

कमैंट्स

Similar Recipes