चटपटी चौली

Palak Makdiya
Palak Makdiya @cook_18853351

#हेल्थ

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलो चौली
  2. 1प्याज बारीक कटा
  3. 2टमाटर बारीक कटा
  4. 2हरी मिर्च
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1नींबू का रस
  9. 1 चम्मच मैगी मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चौली को धो लें और बोईल करें।

  2. 2

    अब एक कड़ाही में 2 चम्मच तेल डालें उसमें प्याज डालकर भूनें, ज्यादा लाल ना करें,

  3. 3

    थोड़ा पिंक होने पर टमाटर और हरी मिर्च डालकर अच्छे से मिलाएं,

  4. 4

    टमाटर गलने तक पकाएं,

  5. 5

    अब इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और मेगी मसाला डालकर मिलाएं,

  6. 6

    सभी मसाले डालने के बाद अब इसमें बोईल चौली डालकर अच्छे से मिलाएं,

  7. 7

    गैस को धीमी आंच पर रखें,

  8. 8

    अब इसमें निम्बू का रस डालें,तब तक पकाएं जब तक कि आसपास से तेल ना निकले,

  9. 9

    अब आप एक सर्विग बाउल में निकाल लें और ऊपर से निम्बू रखें, धनिया पत्ती डालकर परोसें।।

  10. 10

    तैयार है आपकी चटपटी चौली।

  11. 11

    आप इसे चपाती या ज्वार की रोटी से परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Palak Makdiya
Palak Makdiya @cook_18853351
पर

कमैंट्स

Similar Recipes