चटपटी मूंग ज़ोर गरम (Chatpati Moong Jor Garam Recipe In Hindi)

nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21

#shaam शाम को भूख लगे तो स्वाद के साथ हेल्थ भी।चटपटी मूंग ज़ोर गरम।

चटपटी मूंग ज़ोर गरम (Chatpati Moong Jor Garam Recipe In Hindi)

#shaam शाम को भूख लगे तो स्वाद के साथ हेल्थ भी।चटपटी मूंग ज़ोर गरम।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनिट
  1. 1बाउल फूली हुई मूंग
  2. 1कटा टमाटर
  3. 1बारीक कटी प्याज
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 चम्मचचाट मसाला
  6. 1 चम्मचनींबूका रस
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

३० मिनिट
  1. 1

    फूली हुई मूंग का पानी निकाल दे।और एक साफ कपड़े के ऊपर रखे और कपड़े को फोल्ड कर बेलन से दबाएं।

  2. 2

    दबा कर मूंग चपटी हो जाएगी।इस तरह सभी मूंग को दबा कर चपटी कर लेे।

  3. 3

    अब थोड़ी देर पंखे की हवा में सूखा ले।अब इसे एयर फ्रायर में १४० डिग्री पर १० मिनिट तक रख दे।ताकि ये कुरकुरी हो जाए।एयर फ्रायर की जगह इसे आप कढ़ाई में हल्की आंच पर सेके।

  4. 4

    क्रिस्पी होने पर बाउल में निकाल ले।अब इसमें नमक,चाट मसाला,लाल मिर्च पाउडर,नींबूका रस,कटा प्याज,कटा टमाटर,हरी मिर्च डाल कर मिक्स करें।और कुरकुरी मूंग ज़ोर गरम का मज़ा ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21
पर

Similar Recipes