सौराष्ट्र स्पेशल चापडी तावो

Daya Hadiya
Daya Hadiya @cook_17130198

#देसी
#बुक
यह टेस्टी होने के साथ-साथ स्वास्थ्यवर्धक है, सब्जियों और बीन्स से भरपूर इस रेसिपी को खाने का मूड थोड़ा अलग है।

सौराष्ट्र स्पेशल चापडी तावो

#देसी
#बुक
यह टेस्टी होने के साथ-साथ स्वास्थ्यवर्धक है, सब्जियों और बीन्स से भरपूर इस रेसिपी को खाने का मूड थोड़ा अलग है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. तवा के लिए:
  2. 2 चम्मच छोले
  3. 2 चम्मच चोली
  4. 2 चम्मचमूंग
  5. 2 चम्मच वाल
  6. 1 कप सब्जी : लौकी, ग्वार फली, आलू, हरी मटर, बैंगन
  7. (आप अपनी पसंद की सब्जियां भी ले सकते हैं)
  8. 1 चम्मच तेल
  9. 1 चम्मच अदरक मिर्च का पेस्ट
  10. 4लौंग
  11. 1तामलपत
  12. 1 मिर्च
  13. 1बादीया
  14. 1 टुकड़ादालचीनी
  15. 5-6करी पत्ता
  16. 2 चम्मच जीरा
  17. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  18. चुटकीहींग
  19. 1 चम्मचलहसुन की चटनी
  20. 1/2 कप प्याज
  21. 1/2 कप टमाटर
  22. स्वादानुसारनमक
  23. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी बीन्स को 3-5 घंटे के लिए गर्म पानी में भिगो दें। कुकर में, १ १/२ लीटर पानी ले कर बीन्स डाले और 1/4 टीस्पून नमक डालें। (1५ से २० मिनट के लिए)।

  2. 2

    कुकर में १ लीटर पानी डाल कर कटे हुई सब्जिया और नमक डाल के उबाल लें (१० मिनट)। उबालने के बाद, स्मैशर के से स्मैश करें।

  3. 3

    एक पैन में ३ टे.स्पून तेल गरम करें, और उसमें खीरा, साबुत जीरा, दालचीनी, लौंग, धनिया, नमक, करी पत्ता, हल्दी, हींग और कटा हुआ प्याज डालें। ३ मिनिट सोते करे और इसमें अदरक-मिर्च का पेस्ट, लहसुन की चटनी मिलाएं (3-5 लहसुन लौंग का पेस्ट, 2 टे.स्पून लाल मिर्च पाउडर मिक्सी में मिक्स करे)। कटे हुए टमाटर डालें। 5 मिनट तक सोते करें।

  4. 4

    इसमें उबले हुए बीन्स को पानी के साथ मिलाएं। मिक्स करें और 5 मिनट तक उबलने दें। इसमें स्मेश की हुई सब्जियां मिलाएं। स्वादानुसार नमक डालें। 1 कप पानी डालें और इसे ७-८ मिनट तक उबलने दें।

  5. 5

    तवे को सर्विंग बाउल। मे डाल कर चापड़ी के साथ परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Daya Hadiya
Daya Hadiya @cook_17130198
पर
Cooking is My passion.Born to cook.Crazy about cooking.. @dayascookbookalso craft lover @artistry_daya_hadiya
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes