तिरंगा मेदू वडा रेसिपी मुख्य फोटो

तिरंगा मेदू वडा

DrAnupama Johri
DrAnupama Johri @cook_13992128

#26
पोहा से बनी ये रेसीपी बहुत ही आसान और स्वादिष्ट है । सैफरॉन रंग के लिए गाजर और हरे रंग के लिए मटर , धनिया पत्ती, हरा प्याज हरी ,सफेद रंग के लिए पनीर और पोहा का प्रयोग किया है। जो हेल्दी और स्वाद से भरपूर है।

तिरंगा मेदू वडा

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#26
पोहा से बनी ये रेसीपी बहुत ही आसान और स्वादिष्ट है । सैफरॉन रंग के लिए गाजर और हरे रंग के लिए मटर , धनिया पत्ती, हरा प्याज हरी ,सफेद रंग के लिए पनीर और पोहा का प्रयोग किया है। जो हेल्दी और स्वाद से भरपूर है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामपोहा
  2. 1प्याज बारीक कटा
  3. 2हरी मिर्च
  4. 2गाजर कसी हुई
  5. 1/2 कपमटर उबली हुई
  6. 2 बडा चम्मच हरा प्याज कटा हुआ
  7. 2 बड़ा चम्मच टोमैटो सॉस
  8. 1/3 कपपनीर
  9. 1 टी स्पूनचाट मसाला
  10. ओरिगैनो मिक्स हर्बस इच्छानुसार
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 3-4 बड़ा चम्मच मैदा
  13. 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  14. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  15. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा
  16. तेल जरूरत अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पोहा धोकर पानी में 10 मिनट भिगो कर निचोड़ लें । मैदा कॉर्न फ्लोर नमक मिर्च का गाढ़ा घोल बना कर रख लें।

  2. 2

    पोहा को तीन भाग में बाट लें। केसरी रंग के लिए कसी गाजर, प्याज़,1/2 चम्मच हर्ब्स, ओरिगैनो,नमक मिर्च टोमैटो सॉस मिला कर डफ जैसा तैयार करें। अब थोड़ा सा पोर्शन ले कर हथेली गोल करें और वडा की शेप दे। मैदा के घोल में डुबोकर ब्रेड चूरे में लपेटे । कड़ाही में तेल गरम करके मध्यम आंच पर सेके।

  3. 3

    हरे रंग के लिए मटर, धनिया पत्ती,हरी मिर्च हरा प्याज पीस लें और पोहा में अच्छी तरह मिला लें नमक चाट मसाला डाल कर वडा बनाकर मैदे के घोल में डुबोकर ब्रेड चूरे में लपेटे और ऑयल में तले।

  4. 4

    पनीर को मैश करके पोहा में मिला ले कटा प्याज, नमक,हर्ब्स, काली मिर्च चाट मसाला डाल कर डफ बना ले । छोटा पोर्शन लेकर वडा की शेप दे और मैदे के घोल में डुबोकर ब्रेड चूरे में लपेटे। तेल में मध्यम आंच पर हल्का ब्राउन होने पर निकाल ले।

  5. 5

    तिरंगे मेदू वडा तैयार है । हरी धनिया चटनी सॉस और दही मूंगफली चटनी या मेयोनीज के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
DrAnupama Johri
DrAnupama Johri @cook_13992128
पर

कमैंट्स

Similar Recipes