कड़ी (Kadi recipe in hindi)

Kajal Tomer
Kajal Tomer @cook_19951230
Uttar Pradesh

कड़ी #मार्च #HW

कड़ी (Kadi recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

कड़ी #मार्च #HW

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. पकोड़ा के लिए:
  2. 1/4 कपबेसन
  3. 1 चम्मचनमक
  4. कढ़ी के लिए :
  5. 3/4 कपदही (खट्टा)
  6. 3 चम्मचबेसन
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 1/2 चम्मचमेथी के दाने
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 चम्मचहल्दी
  11. आवश्यकता अनुसारपानी
  12. 1प्याज़
  13. 1हरी मिर्च
  14. 1/2 चम्मचलहसुन
  15. 1 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पकोड़ा बनाने के लिए एक बाउल में बेसन,नमक डालें और थोड़ा थोड़ा कर के पानी डाले और गाढ़ा घोल बानाए।

  2. 2

    जब तेल गरम हो जाए तब हाथ की मदद से या दो चम्मच की मदद से पकोड़ा तेल में डाले।

  3. 3

    इसे पलटते हुए सुनहरे रंग के होने तक तले। होने के बाद प्लेट में निकला ले ।

  4. 4

    अब कढ़ी बनाने के लिए एक बाउल में खट्टा दही, बेसन, नमक और हल्दी,लाल मिर्च,धनिया पाउडर ले। और अच्छे से मिक्स करें ।

  5. 5

    इसे अच्छे से फैंट ले ताकि इसमें कोई गुठलियां ना रहे।

  6. 6

    अब इसमे पानी डाले और मिलाते जाए।आपका पतला घोल बनकर तैयार है।

  7. 7

    एक कड़ाही या पैन में मध्यम आंच पर तेल गरम करे। गरम तेल जीरा डालकर थोड़ी देर भुने।

  8. 8

    अब इसमें मेथी दाने डाले। इसे सेकंड तक भुने आपको इसकी अच्छी खुश्बू आने लगेगी।

  9. 9

    अब सुखी लाल मिर्च डाले। कढ़ी में कड़ी पत्ते डाले।

  10. 10

    अब इसमें सुखी लाल मिर्च और लहसुन डाले और अच्छे से भूने।

  11. 11

    अब इसमें बारीक कटी हुई प्याज,हरी मिर्च डालें और फिर से भूने।

  12. 12

    अब इसमें दही बेसन का घोल डालकर तुरंत मिला ले ताकि दही फट ना जाए।

  13. 13

    इसे लगातार चलाते रहे और एक उबाल आने दे। यह कुछ मिनटों में ही गाढ़ी हो जायेगी।

  14. 14

    अब तले हुए पकोड़े डाले और 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर उबलने दे।

  15. 15

    कढ़ी को चावल के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kajal Tomer
Kajal Tomer @cook_19951230
पर
Uttar Pradesh

कमैंट्स

Similar Recipes