आलू चिप्स के पकोडे़ (Aloo Chips ke pakode recipe in hindi)

Dipali Amin
Dipali Amin @cook_12176446
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामबेसन
  2. 250 ग्रामआलू
  3. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  4. 1/4 छोटी चम्मचधनियाँ पाउडर
  5. 1 चम्मचहरी मिर्च, अदरक और लहसुन की पेस्ट
  6. स्वादानुसारनमक
  7. जरुरतअनुसारतलने के लिये तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बेसन को पानी मिलाकर घोलना है. बेसन को एक बर्तन में डाल लीजिये और उसमें करीब 150 ग्राम पानी डालिये और चमचे से मिलाइये यह गाढ़ा पेस्ट बन जायेगा. इस घोल को चमचे से चलाते हुये अच्छी तरह फैट लें और इसमें नमक, लाल मिर्च हरी मिर्च, धनियां पाउडर और हरा धनियां डाल कर अच्छी तरह मिला लें.

  2. 2

    इसे 15 मिनिट के लिये रख दें. तब तक आलू छील लें और उन्हैं थोड़ा मोटा गोल गोल काट लें.

  3. 3

    गैस पर कढ़ाई रखें और उसमें तलने के लिये तेल डाल कर गरम करें. जब तेल गरम हो जाय तो उसमें आलू के एक टुकड़े को बेसन के पेस्ट में लपेट कर तेल मे़ डाल दीजिये. इसी तरह से 4 या 5 आलू के टुकड़े एक एक करके बेसन में लपेट कर तेल में डाल दें.

  4. 4

    ब्राउन होने पर कलछी से पलट दीजिये, और अब उन्हैं दूसरी तरफ भी ब्राउन होने दें, और जब ये दोनों तरफ बाउन हो जाय, तब कढ़ाई से एक प्लेट में निकाल लीजिये. इसी तरह से सारे पकोड़े तैयार कर लीजिये.

  5. 5

    आलू के पकोड़े तैयार हैं. गरमा गरम आलू के पकोड़े टमाटर की या हरे धनिये की चटनी के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipali Amin
Dipali Amin @cook_12176446
पर

कमैंट्स

Similar Recipes