ब्रेड पकोरा (Bread Pakoda recipe in Hindi)

Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबेसन
  2. 2स्लाइस ब्रेड(एक पकोरे के लिए)
  3. 1 छोटाउबला आलू
  4. 1 टेबल्स्पूनहरा धनियां
  5. 1 टीस्पूनअदरक और हरी मिर्च की पेस्ट
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 1/4 छोटी चम्मचसरसों
  8. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/4 छोटी चम्मचसे कम हल्दी पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर
  11. 1/2 छोटी चम्मचधनियां पाउडर
  12. तेल - पकौडे़ तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में बेसन लीजिये. इसमें थोड़ा नमक और लाल मिर्च डालकर थोडा़-थोडा़ पानी डालते हुए घोल तैयार कर लीजिए.

  2. 2

    स्टफिंग के लिए
    एक पैन गरम करें, पैन में 1 टेबल स्पून तेल डालें।

    आलू को छील कर मैश कर लीजिए।

  3. 3

    तेल गरम होने पर इसमें सरसों, हल्दी पाउडर, हरी मिर्च और अदरक पेस्ट डाल कर मसाले को थोडा़ सा भून लीजिए. अब इसमें धनियां पाउडर, आलू, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक और हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स करते हुए 2 मिनिट भून ले

  4. 4

    स्टफिंग को एक प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने दीजिए.
    कढा़ई में तेल गरम होने के लिए रखें।

  5. 5

    एक पीस ब्रेड लें इसके ऊपर स्टफिंग की परत बिछा दें और दूसरी ब्रेड इसके ऊपर रखकर हल्का दबाव देते हुए बंद करे.

    ब्रेड को बेसन के घोल में लपेट कर गरम तेल में डालिये, ब्रेड पकौड़े को पलट-पलट कर ब्राउन होने तक तल लें

  6. 6

    कढ़ाई से ब्रेड पकौडा़ निकाल कर प्लेट में निकल ले।

  7. 7

    ब्रेड को बीच से तिकोना काट लें

    भरवां ब्रेड पकौड़ों को हरे धनिये की चटनी या टमैटो सॉस के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul
पर

Similar Recipes