साबूदाना और सिंघाड़े के आटे के बड़े (Sabudana aur Singhare ke atte ke bade recipe in hindi)

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 2आलू उबले हुए
  2. 1 कटोरी मूंगफली भुनी हुई
  3. 2-3 चम्मचसिंघाड़े का आटा
  4. 2 छोटी कटोरी साबूदाना 4 घंटे पानी में फूले हुए
  5. स्वादानुसारनमक (उपवास का)
  6. 7-8हरी मिर्च
  7. 1 बड़ी चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर
  8. 1/2 कटोरी हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  9. 1 चम्मचकाली मिर्च के दाने
  10. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए शुद्ध घी

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    सामग्री इस तरह तैयार करके रखे, मिक्सी के जार में मूंगफली को काली मिर्च डालकर के बारीक पीस लें,

  2. 2

    अब एक बाउल में साबूदाना डाले फिर इसमें नमक, मूंगफली पाउडर, भुना जीरा पाउडर, हरी मिर्च हरा धनिया नींबू का रस, सिंघाड़े का आटा, इन सबको मैश करें हुए आलू को मिक्स करें.

  3. 3

    अब इस मिक्सचर के छोटे-छोटे गोले बनाएं, और इन गोले को हल्के हाथों से दबाकर, बड़े का आकार दें

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में घी गर्म करें, फिर इसमें साबूदाना के बड़े को मीडियम आंच पर दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें

  5. 5

    अब रेडी हो चुके हैं साबूदाना के क्रिस्पी बड़े इसे हरी धनिया हरी हरी मिर्च की तीखी चटनी के साथ गरमागरम सर्व करें, और अपने परिवार वालों के साथ घर का बना हुआ गरमा गरम साबूदाना के बड़े खाएं, घर पर रहें सुरक्षित रहें अपने और अपने घर वालों का ध्यान रखें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesSabudana and Water Chestnut Flour Fritters