#डालगोना कॉफ़ी (Dalgona coffee recipe in hindi)

Naina Bhojak
Naina Bhojak @cook_8660743
Anjar India.

#GROUP
इस समय डालगोना कॉफ़ी का बहोत ट्रेंड है ।
ये कॉफ़ी बनाने में बहोत ही आसान और टेस्टी लगती है।बहोत ही कम सामग्री में से ये कॉफ़ी बनकर रेडी हो जाती है।हम ऐसे बनाने की सामग्री देखे ।
अभी कोविद19 lokdown चल रहा है तो घर मे ही मिल जाये ऐसी सामग्री से फैमिली को खुश करना है ।और किचन बजट में ब ज्यादा फर्क न पड़े इस सोचके ये नवीनतम कोल्ड ड्रिंक तैयार किया है।फैमिली खुश हैम ब खुश।

#डालगोना कॉफ़ी (Dalgona coffee recipe in hindi)

#GROUP
इस समय डालगोना कॉफ़ी का बहोत ट्रेंड है ।
ये कॉफ़ी बनाने में बहोत ही आसान और टेस्टी लगती है।बहोत ही कम सामग्री में से ये कॉफ़ी बनकर रेडी हो जाती है।हम ऐसे बनाने की सामग्री देखे ।
अभी कोविद19 lokdown चल रहा है तो घर मे ही मिल जाये ऐसी सामग्री से फैमिली को खुश करना है ।और किचन बजट में ब ज्यादा फर्क न पड़े इस सोचके ये नवीनतम कोल्ड ड्रिंक तैयार किया है।फैमिली खुश हैम ब खुश।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
1 सर्विंग
  1. 2 चम्मचकॉफ़ी
  2. 2 चम्मचपिसी चीनी
  3. 1 गिलास कोल्ड मिल्क
  4. 2 चम्मचगरम पानी
  5. 1 चम्मचबोर्नविटा गार्निशिंग सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सब से पहले एक बाउल में कॉफी ओर चीनी ओर गर्म पानी ले।

  2. 2

    इन तीनो सामग्री को अच्छे से फेंटना है।अगर आप के पास व्हिप मशीन है तो आप 5 से 7 मिनिट में बना सकते है। मेने इसे हैंड बिटर से बिट किया है तो 20 मिनीट लगी है।

  3. 3

    २०मिनट बिट करने के बाद मिक्चर इस क्रीमी हो जाएगा जितना बिट करेंगे मिक्चर फ्लफी हो जाएगा ।अगर बाउल उल्टा करे तो गिरे नही इस हो जाये तो हमारा डालगोना कॉफी मिक्स रेडी है।

  4. 4

    अब हमारा वॉइ मिक्स रेडी है इसे हम एक डिज़ाइनर ग्लास में असेम्बल करेंगे। सबसे पहले गिलास में ठंडा चीनी मिल हुआ दूध डालेंगे।बाद में ऊपर से डालगोना कॉफी मिक्स पॉर करेंगे। अब उस पर बोर्नविटा से सजावट करके सर्व करेंगे।

  5. 5

    तो रेडी है एकदम यम्मी ओर टेस्टी क्रीमी डालगोना कॉफी।

  6. 6

    होप यु लाइक मय यम्मी पोस्ट फ़ॉर हॉट फ़ेवरिट डालगोना कॉफी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Naina Bhojak
Naina Bhojak @cook_8660743
पर
Anjar India.
I'm home chef n I lv cooking. .
और पढ़ें

Similar Recipes