चाको लावा केक

Meenaxhi Tandon
Meenaxhi Tandon @Meenakshi1234
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
6 लोगो के लिए
  1. 2 कपमैदा
  2. 1 कपचीनी
  3. 2पैकेट टाइगर बिस्किट
  4. 1चमच्च बेकिंग सोडा
  5. 1चमच्च रिफिइन तेल
  6. 2डेरी मिल्क चॉकलेट
  7. इडली स्टैंड

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बिस्किट को मिक्सी में महीन पीस ले

  2. 2

    अब एक बाउल में एक छन्नी लगा के मैदे को छान ले अब उसी छन्नी में चीनी छान के मैदे में मिलाये अब उसी में बिस्किट को छान के सब एक साथ मिक्स करें

  3. 3

    अब उसमे बेकिंग सोडा डाले और अच्छे से मिक्स करें

  4. 4

    अब थोड़ा थोड़ा पानी डाले और एक गाढ़ा घोल तैयार कर ले

  5. 5

    अब इडली का स्टैंड ले उसमे तीनो लेयर में थोड़ा थोड़ा रिफाइंड तेल लगा दे ताकि केक चिपके न

  6. 6

    अब डेरी मिल्क चॉकलेट को खोल के पीस तोड़ ले एक एक पीस अलग कर ले 12 पीस रख ले तोड़ के

  7. 7

    अब इडली स्टैंड में थोड़ा सा मैदे का पेस्ट डाल उसके बीच मे एक पीस चॉक्लेट का रखे और थोड़ा मैदे का पेस्ट उस चॉकलेट के ऊपर डाल दे इडली का शेप आ जायेगा

  8. 8

    इसी तरह सारे साँचे में पेस्ट डालके इडली तैयार कर ले

  9. 9

    अब इसको माइक्रोवेव में 10 मिनट के लिए बेक कर ले।

  10. 10

    अगर माइक्रोवेव न हो तो इसको गैस पे भी बेक कर सकते है एक भगोने में नीचे नमक फैला दे उसपे स्टैंड रखे और उसमे इडली स्टैंड रख दे और भगोने को ढक दे बिल्कुल धीमी आंच पे पकाना है। 15 मिनट में आपका चाको लावा केक तैयार हो जाएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenaxhi Tandon
Meenaxhi Tandon @Meenakshi1234
पर

कमैंट्स

Similar Recipes