शाही टुकड़ा

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#family
#yum
Week 4
शाही टुकड़ा रेसिपी बनाने में बहुत ही आसान है और यह बहुत स्वादिष्ट लगती है। मेरे घर में यह सभी की फेवरेट डिश है ।जब भी मीठा खाने का मन हो इसे बना कर खा सकते हैं।

शाही टुकड़ा

#family
#yum
Week 4
शाही टुकड़ा रेसिपी बनाने में बहुत ही आसान है और यह बहुत स्वादिष्ट लगती है। मेरे घर में यह सभी की फेवरेट डिश है ।जब भी मीठा खाने का मन हो इसे बना कर खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनट
  1. 5-6ताजा ब्रेड
  2. 4-5 चम्मचदेसी घी
  3. 1 कपचाशनी
  4. 1बाउल रबड़ी
  5. केसर के धागे पिस्ता कतरन और गुलाब की पत्तियां गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनट
  1. 1

    ताजा ब्रेड को गोलाई में किसी गिलास,कटोरी या कटर की सहायता से काट लीजिए। हर एक ब्रेड पर दोनों तरफ चम्मच या चाकू की सहायता से घी लगाइए और नॉन स्टिक पैन उलट-पुलट कर सुनहरी होने तक सेक लीजिए।

  2. 2

    एक पैन में 1 कप चीनी और 1 कप पानी डालकर चीनी घुलने तक लगातार चलाइए । एक तार की चाशनी बनाइए।इसमें इलायची पाउडर और केसर के कुछ धागे डालिए। अंगूठे और उंगली के बीच में चासनी को चेक कीजिए। एक तार बनने लगे तब गैस बंद करके ठंडा होने के लिए रख दीजिए।

  3. 3

    1 लीटर फुल क्रीम दूध को भारी तले वाली कढ़ाई में गर्म करने के लिए रखिए। उबाल आने पर गैस धीमी करके लगातार चलाते रहिए ।जब दूध धीरे-धीरे गाढ़ा होने लगे, तब इसमें5-6 चम्मच चीनी (स्वादानुसार) मिलाकर पकाइए। इसमें इलायची पाउडर डालकर हिलाएं और ठंडा होने के लिए रख दीजिए।

  4. 4

    बहुत ही हल्की गुनगुनी चाशनी में 1-1 ब्रेड को डालते जाएं और निकालते जाएं। सभी ब्रेड को एक ट्रे में जमा लीजिए। सभी ब्रैड के ऊपर ठंडी रबड़ी जो हमने बनाकर तैयार की है 1-2 चम्मच डालिए। पिस्ता कतरन और गुलाब की पत्तियों से गार्निश कीजिए।

  5. 5

    नोट-----यहां मैंने ब्रेड को घी में रोस्ट किया है आप चाहे तो घी में तल कर सकते हैं। और आप रबड़ी की जगह पर कस्टर्ड भी यूज कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesShahi Tukda