जेबरा केक (Zebra cake recipe in Hindi)

Nilu Mehta
Nilu Mehta @cook_20066169
Patna Bihar
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
  1. 1 कपबिस्किट पीसा हूआ
  2. 1/4 कपपीसा हूआ चीनी पाउडर
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 2 चम्मचबटर
  5. 1 चम्मचकोका पाउडर

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बटर और चीनी को अच्छे से फेट कर थोड़ा-थोड़ा बिस्किट और दूध डालते जाए और अच्छी तरह से मिला कर दोनों को आधा-आधा अलग अलग बर्तन में रख ले और एक में कोका पाउडर मिला लें और एक को ऐसे ही रहने दें अबे बेकिंग करने वाले कनटेनर मे थोड़ी सी तेल लगाकर बटर पेपर रखकर थोड़ा-थोड़ा दोनों लेयर डालते जाए और अन्त टूथपिक से डिजाइन बना ले।

  2. 2

    अब कढ़ाई में थोड़ा सा नमक डालकर स्टैंड रखकर दस मिनट के लिए बेक कर ले जब थोड़ी ठंडे होने हो जाए तो कंटेनर से बाहर निकाल कर खाने का आनंद लें ।

  3. 3

    ये बिल्कुल अवन जैसा ही बनता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nilu Mehta
Nilu Mehta @cook_20066169
पर
Patna Bihar
मुझे नई नई रेसिपी ट्राई करना बहुत ही अच्छा लगता है I love cooking
और पढ़ें

कमैंट्स (9)

Similar Recipes