वनीला केक (Vanilla cake recipe in Hindi)

Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
केरल
शेयर कीजिए

सामग्री

8से 10 सर्विंग
  1. 1 कपसादा माखन
  2. 2 कपचीनी
  3. 2 -1/2 कप मैदा
  4. 4बड़े अंडे
  5. 2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. आवश्यकता अनुसारदूध
  7. 1 चम्मचवैनिला एसेंस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चीनी को पीस ले !चींनी और अंडे को ब्लेंडर से बीट करे अच्छी से यानी 18से 20 मिंट तक बीट करे जिस से फूल जाए अब माखन धिरे से डाले और फिर अचे से बीट करे!

  2. 2

    अब छाने हुए मैदा और बेकिंग पाउडर को थोड़ा थोड़ा डाल कर लकड़ीक चमच्च से फोल्ड एंड कट तरीका अपनाए और एसेंस भि मिला दे!अगर बेटर गाड़ा लगे तोह दूध डाल सकते है!

  3. 3

    अब ग्रीस टिन या माउल्ड को घी से करे और थोड़ा मैदा छिड़क के अधिक मैदा निकल ले! अब ओवन को 10 मिंट गरम करे मैंने कुकिंग रेंज के। ओवन में। बनाया है 35से 40 मिंट लग जाते है टूथ पिक से चेक करें अगर् क्लियर आ रहा हैतोह केक तैयार है!

  4. 4

    ऊपर से मैंने क्रीम चींनी मिक्स करके लगा कर केले और त्रुइटी फ्रूइटी से सजाये! और नरम मुलायम। केक तैयार है खाये और मज़ा ले!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
पर
केरल

Similar Recipes