सामग्री

5 सर्विंग
  1. 1कच्चे आम
  2. 1पोटी लहसुन
  3. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  4. 4हरी वाली लाल मिर्च
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आम को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें

  2. 2

    कटी हुई आम लहसुन अदरक नमक चार मिर्च मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पिस ले।

  3. 3

    सेविंग कटोरी में रखकर सरसों का तेल डालकर मिला दें चटनी बनकर तैयार है। सर्व करने के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
पर
सासाराम बिहार

Similar Recipes