मैंगो डेजर्ट विथ चॉकलेट ट्विस्ट

Nisha Sharma
Nisha Sharma @cook_22531537
Guwahati (Assam)

#King
आम और चॉकलेट केक का कॉम्बिनेशन आपने कवि नी सुना होगा पर मैने आज एक्सपेरिमेंट किया है और बहुत खुश हूं अपने एक्सपेरिमेंट से क्योंकि मेरी फैमिली को बहुत पसंद आया है ये कॉम्बिनेशन।आप सब भी इसे जरूर बनाए।

मैंगो डेजर्ट विथ चॉकलेट ट्विस्ट

#King
आम और चॉकलेट केक का कॉम्बिनेशन आपने कवि नी सुना होगा पर मैने आज एक्सपेरिमेंट किया है और बहुत खुश हूं अपने एक्सपेरिमेंट से क्योंकि मेरी फैमिली को बहुत पसंद आया है ये कॉम्बिनेशन।आप सब भी इसे जरूर बनाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. केक के लिए
  2. 2 पैकेट ओरियो बिस्कुट
  3. 1 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  4. आवश्यकतानुसार दूध
  5. कस्टर्ड के लिए
  6. 1 बड़ा कप दूध
  7. 1 स्पूनकस्टर्ड पउडर
  8. 1 टी स्पूनचीनी
  9. सजाने के लिए
  10. 2आम
  11. आवश्यकतानुसार चोको चिप्स,सिल्वर पर्ल्स,रेनबो बॉल्स

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले केक बनाए।बिस्कुट को पीसकर दूध मिलाकर अच्छा बैटर बनाए फिर बेकिंग पॉउडर मिलाकर इडली मोल्ड को ग्रीस करके केक चढ़ाएं।20 मिनट के बाद मिनी केक तैयार है।

  2. 2

    अब एक पैन में दूध चढ़ाएं दूध में उबाल आने पे उसमे कस्टर्ड पाउडर डाले 2 स्पून दूध में घोलकर। फिर चीनी डाले और अच्छे से मिक्स करके गैस ऑफ करदे।

  3. 3

    अब केक को पीस ले और एक बाउल में चुरा डाल ले।अब कस्टर्ड को भी एक बॉउल में निकाल ले।आम को छोटे पीसेस में कट करले।

  4. 4

    अब गिलास में लेयरिंग करे।पहले केक का चुरा डाले फिर कस्टर्ड फिर वापस केक का चुरा फिर कटे हुए आम के पिसेस और ऊपर से चोको चिप्स,सिल्वर पर्ल्स,रेनबो बॉल्स से डेकोरेट करे।

  5. 5

    अब कुछ देर फ्रिज में रखे और फिर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nisha Sharma
Nisha Sharma @cook_22531537
पर
Guwahati (Assam)
cooking is my passion n I love cooking nd baking....
और पढ़ें

Similar Recipes