भेलपूरी बताशा (Bhelpuri Batasha recipe in Hindi)

Renu bhatia
Renu bhatia @cook_26091644

#MM

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीआटा
  2. आधी कटोरी सूजी
  3. गुड इमली की सोंठ
  4. धनिया की हरी चटनी
  5. दही
  6. भुजिया नमकीन
  7. उबले हुए मटर आलू
  8. कटा हुआ प्याज़ हरी मिर्च धनिया
  9. जलजीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बताशे बनाने के लिए एक कटोरी आटा में आधी कटोरी सूजी व नमक तथा थोड़ा सा रिफाइंड मिलाकर सख्त गूंध ले।

  2. 2

    गूंधे हुए आटे को आधे घंटे के लिए रख दें उसके बाद छोटी-छोटी लोई बनाकर उसको तल ले अब आप के बताशे तैयार हैं।

  3. 3

    गुड व इमली मिलाकर थोड़ा सा पानी डालकर गैस पर रखें अब उसमें काला नमक सफेद नमक मिर्च हींग आदि मिलाकर उबाल लें।

  4. 4

    हरा धनिया इमली की चटनी बना ले।

  5. 5

    अब बताशे में उबले हुए आलू मटर डालें ऊपर से नमकीन भुजिया डाल दे उसके बाद गुङ व इमली की चटनी तथा हरी चटनी डाले ऊपर से दही डालकर जलजीरा आदि डालकर सजा ले ।

  6. 6

    लीजिए आपके लिए तैयार है घर पर बनए स्वादिष्ट भेलपुरी बताशे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Renu bhatia
Renu bhatia @cook_26091644
पर

Similar Recipes