चॉकलेटी फ्रूट फुल्के (गोलगप्पे)

karuna singh
karuna singh @cook_13366457
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
5 सर्विंग
  1. 50गोलगप्पे
  2. 2केले
  3. 1अनार
  4. 1सेब
  5. 1 छोटा कपदही
  6. स्वादानुसारचाट मसाला
  7. स्वादानुसारकाला नमक
  8. आवश्यकतानुसार आलू भुजिया
  9. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  10. 1 चम्मचचीनी
  11. 1उबले आलू
  12. आवश्यकतानुसार चॉकलेट सिरप

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    आलू को उबालकर छील लेंगे और केला,सेब और आलू के छोटे-छोटे पीसेज कर लेंगे और अनार छीलकर दाने निकाल लेंगे, दही में हल्की सी चीनी मिलाकर फेंट लें।

  2. 2

    सभी गोलगप्पे में थोड़े थोड़े से फल डालेंगे और उबला आलू भी डाल देंगे

  3. 3

    फल और आलू डालने के बाद ऊपर से दही, चाट मसाला,हरी धनिया और काला नमक और आलू भुजिया डालेंगे

  4. 4

    लीजिए तैयार है फलों से बनी चटपटी चाट, आप लौंग भी बनाइए इस का आनंद लीजिए।

  5. 5

    बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए हमने उसी फ्रूट फुलकी चाट में ऊपर से चॉकलेट सिरप डाला, उस का स्वाद भी एकदम अलग चॉकलेटी फ्रूट चाट का आया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
karuna singh
karuna singh @cook_13366457
पर

Similar Recipes