फ्रूट क्रीम (Fruit Cream recipe in hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2केले
  2. 1आम,
  3. 1सेब
  4. 1 कपअँगुर
  5. 1सँतरा
  6. 1अनार के दाने
  7. 8-10बादाम व काजू
  8. 1 चम्मचकिशमिश
  9. 500 ग्रामक्रीम
  10. 1 कटोरीपिसी चीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    क्रीम और चीनी को मिला कर फेट लीजिए जिससे चीनी अच्छे से बस मिक्स हो जिए ज्यादा नही फेटना है नही तो मक्खन बन जाएगा फिर सारे फलो को अच्छे से धो लीजिये ।केला और आम छील के काट लीजिये

  2. 2

    अँगुर को डँठल से तोडकर दो पीस कर लीजिये अगर ज्यादा बडे न तो एक ही पीस मे रहने दे सेब का छिलका साफ्ट हो तो न छीलिये और इसके भी छोटे छोटे पीस कर ले सँतरे का बीज निकाल कर उसके भी आवश्यकतानुसार पीस कर ले

  3. 3

    बादाम काजू की स्लाइस कर ले किशमिश को कपडे से पोछ कर दो पीस कर ले अब सभी सामग्री को क्रीम मे मिक्स कर दे अच्छे से मिक्स होने के बाद इसे 1- 1 1/2 घँटे के लिए फ्रीज मे रख दें।अब इसे निकाल कर ठँडा ठँडा र्सव करें

  4. 4

    आप अपनी इच्छानुसार फल व क्रीम बढा घटा सकते हैं.और अगर आपके पास क्रीम नहीं है तो फ्रैश मलाई भी ले सकते है। मैने यहां काले अँगुर डाले हैं आप हरे डाल सकते है। तो टेस्ट करके बताइये कैसी लगीं हमारी फ्रूट क्रीम

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra
पर

कमैंट्स

Similar Recipes