मसाला कॉर्न चीज़ (masala corn cheese recipe in Hindi)

Nilu Mehta
Nilu Mehta @nilu_healthy_kitchen
Patna

#shaam
आज मै मसाला कॉर्न चिज बनाई हूँ शाम की छोटी मोटी भुख के लिए यह बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और यह झटपट तैयार हो जाता है।

मसाला कॉर्न चीज़ (masala corn cheese recipe in Hindi)

#shaam
आज मै मसाला कॉर्न चिज बनाई हूँ शाम की छोटी मोटी भुख के लिए यह बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और यह झटपट तैयार हो जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपकॉर्न उबला हुआ
  2. 1प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 2हरी मिर्च
  6. 3-4 चम्मचबटर
  7. 4-5चीज़ क्यूव या जो भी हो
  8. 1/3 चम्मचलाल मिर्च
  9. 1मैजिक मसाला
  10. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च को कट कर ले अब गैस पर एक पैन चढ़ा कर बटर डाल कर पिघलने दे अब प्याज़ हरी मिर्च को डालकर एक मिनट तक भुन ले।

  2. 2

    अब शिमला मिर्च को डालकर आधा मिनट तक भूनकर कॉर्न डालकर एक मिनट तक भुन कर नमक,लाल मिर्च,काली मिर्च,मैजिक मसाला डालकर आधा मिनट तक भुन ले।

  3. 3

    अब चीज़ को डाल कर दो से तीन मिनट तक ढककर पकने दें जब चीज़ अच्छे से पिघल जाए तो गैस को बंद कर दें।

  4. 4

    अब मसाला कॉर्न चीज़ तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nilu Mehta
Nilu Mehta @nilu_healthy_kitchen
पर
Patna
mujhe new new recipes try karna bahut pasand hai
और पढ़ें

Similar Recipes