चीज़ ग्रालिक ब्रेड (Cheese Garlic Bread Recipe In Hindi)

Nilu Mehta
Nilu Mehta @nilu_healthy_kitchen
Patna

#sep #al
आज मैने झटपट तैयार होने वाली चीज़ गार्लिक ब्रेड बनाई हूँ यह बहुत ही आसान तरीके से और बहुत जल्द बन जाता है और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगता है खासकर बच्चों को तो बहुत पसंद आता है।

चीज़ ग्रालिक ब्रेड (Cheese Garlic Bread Recipe In Hindi)

#sep #al
आज मैने झटपट तैयार होने वाली चीज़ गार्लिक ब्रेड बनाई हूँ यह बहुत ही आसान तरीके से और बहुत जल्द बन जाता है और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगता है खासकर बच्चों को तो बहुत पसंद आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 चम्मचलहसुन
  2. 100 ग्रामबटर
  3. 1/2 कपग्रेडेड चीज़
  4. 4ब्रेड स्लाइस
  5. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती
  6. आवश्यकतानुसार कॉर्न
  7. आवश्यकतानुसार चिल्ली फलेक्स

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले लहसुन को छील ले अब हरी मिर्च,धनिया पत्ता,लहसुन को बारीक चौप कर ले अब सबको एक बाउल में डालकर साथ में बटर,रेड चिली फ्लेक्सको डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें।

  2. 2

    अब चारो ब्रेड के ऊपर ग्रालिक बटर वाली पेस्ट से कोट कर ले अब उसके ऊपर से चीज़ कॉर्न डालकर दूसरे बेड को बटर लगे हुए तरफ से ढक दें।

  3. 3

    अब उसके ऊपर से फिर से ग्रालिक बटर वाली पेस्ट लगाकर नॉन स्टिक तवे पर ढ़ककर लो आँच पर 10 -15 सेकेंड तक शेक कर दूसरे तरफ पलट कर फिर से गार्लिक वाले पेस्ट को लगाकर चारों तरफ से फैलाकर कोट करके दूसरे तरफ भी पलटकर10 सेकंड तक शेक लै इसी तरह से दोनों ब्रेड को तैयार कर लें।

  4. 4

    अब चीज़ गार्लिक ब्रेड तैयार है खाने के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nilu Mehta
Nilu Mehta @nilu_healthy_kitchen
पर
Patna
mujhe new new recipes try karna bahut pasand hai
और पढ़ें

Similar Recipes