मसाला स्वीट कॉर्न (Masala sweet corn recipe in hindi)

anupama johri
anupama johri @cook_20087509

#Street #post 2
मसाला स्वीट कॉर्न एक प्रसिद्ध स्नैक है जो हम अक्सर शॉपिंग माल्स या स्ट्रीट में बड़े चाव से खाते हैं। इस डिश को कई प्रकार से सर्व किया जाता है जैसे मसाला स्वीट कॉर्न, चीज कॉर्न , बटर कॉर्न । यह बहुत आसानी और जल्दी तैयार होने वाली स्वादिष्ट चटपटी रेसीपी है।

मसाला स्वीट कॉर्न (Masala sweet corn recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#Street #post 2
मसाला स्वीट कॉर्न एक प्रसिद्ध स्नैक है जो हम अक्सर शॉपिंग माल्स या स्ट्रीट में बड़े चाव से खाते हैं। इस डिश को कई प्रकार से सर्व किया जाता है जैसे मसाला स्वीट कॉर्न, चीज कॉर्न , बटर कॉर्न । यह बहुत आसानी और जल्दी तैयार होने वाली स्वादिष्ट चटपटी रेसीपी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1-2 कपस्वीट कॉर्न
  2. 2 बड़े चम्मच बटर
  3. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  5. 1/2 टी स्पूनजीरा पाउडर
  6. 1 टी स्पूनचाट मसाला
  7. स्वादानुसारनमक
  8. स्वादानुसारकाला नमक
  9. 1/4 टी स्पून ऑरिगेनो (ऐच्छिक)
  10. आवश्यकता अनुसारबारीक कटा हरा धनिया
  11. 2 टी स्पूननीबू रस या इच्छानुसार

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    एक भगोने में स्वीट कॉर्न थोड़ा सा नमक डाल कर सॉफ्ट होने तक उबाल लें । फ्रोज़न कॉर्न को ज़्यादा नहीं उबालना है। एक बाउल में निकाल ले।

  2. 2

    अब एक पैन में मक्खन गरम करे कॉर्न डाल कर 2 मिनट भूनें(या बाउल में भी मक्खन एड कर सकते हैं।) अब एक बाउल में निकाल कर लाल मिर्च, काली मिर्च,नमक जीरा पाउडर,काला नमक,चाट मसाला, ओरिगैनो, निबू रस मिलाएं । अपने स्वादानुसार मसालो की मात्रा एडजस्ट कर ले।

  3. 3

    एक सर्विंग ग्लास या बाउल में धनिया पत्ती से गार्निश कर गरमागरम सर्व करें। चटपटा स्वादिष्ट मसाला कॉर्न तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anupama johri
anupama johri @cook_20087509
पर

कमैंट्स

Similar Recipes