बची पूरी के दही भल्ले तड़के के साथ (bachi hui puri ke dahi bhalle recipe in Hindi)

Meetu Garg
Meetu Garg @RhymeCookingMeetu

#adr
* आज पूरी मैंने बनाई।
* बच गयी थोड़ी , किसी ने नहीं खाई।
* अब मैं इसका क्या बनाऊँ।
* नये स्वाद में इसको मैं कैसे लाऊ।
* सोच - विचार कर दिमाग लगाया।
* भल्ले बनाऊँ पूरी के ये विचार मेरे मन में आया।
* पूरी के भल्ले में भी एक जबरदस्त स्वाद हम लाएंगे।
* प्याज का तड़का हम इसमें लगायेंगे।
* सोने पर सुहागा हो जायगा।
* पूरी भल्ले का स्वाद भी बहुत बढ़िया आएगा।
* जल्दी से मैंने पूरी के भल्ले तड़के के साथ बनाये।
* बिना देर किए झटपट ही सबने खाएं।

बची पूरी के दही भल्ले तड़के के साथ (bachi hui puri ke dahi bhalle recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#adr
* आज पूरी मैंने बनाई।
* बच गयी थोड़ी , किसी ने नहीं खाई।
* अब मैं इसका क्या बनाऊँ।
* नये स्वाद में इसको मैं कैसे लाऊ।
* सोच - विचार कर दिमाग लगाया।
* भल्ले बनाऊँ पूरी के ये विचार मेरे मन में आया।
* पूरी के भल्ले में भी एक जबरदस्त स्वाद हम लाएंगे।
* प्याज का तड़का हम इसमें लगायेंगे।
* सोने पर सुहागा हो जायगा।
* पूरी भल्ले का स्वाद भी बहुत बढ़िया आएगा।
* जल्दी से मैंने पूरी के भल्ले तड़के के साथ बनाये।
* बिना देर किए झटपट ही सबने खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2-3 मिनट
2-3 लोग
  1. पूरी के भल्ले के लिए
  2. 6-7बची हुई पूरी
  3. 1टमाटर कटा हुआ
  4. आवश्यकतानुसारदही
  5. आवश्यकतानुसारमीठी चटनी
  6. आवश्यकतानुसारहरी धनिया चटनी
  7. आवश्यकतानुसारहरा धनिया कटा हुआ
  8. स्वादानुसार नमक
  9. स्वादानुसार लाल मिर्च
  10. स्वादानुसार भुना जीरा
  11. तड़के के लिए
  12. 1 बड़ी चम्मच तेल
  13. 1प्याज कटा हुआ
  14. 1 छोटी चम्मचसरसो के दाने
  15. 1चुटकीहींग
  16. स्वादानुसार नमक
  17. 8-10करी पत्ते

कुकिंग निर्देश

2-3 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पूरी को पिज़्ज़ा कटर की सहायता से लंबे टुकडों में काट लें।

  2. 2

    अब इसमें दही, मीठी चटनी,हरी चटनी, टमाटर, हरा धनिया और सभी मसाले डालकर अच्छी तरह मिला लें।

  3. 3

    तडके के लिए....

    एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें इसमें कटे हुए प्याज़ डालकर भुन ले।

  4. 4

    अब इसमें सरसो के दाने, हींग, करी पत्ते और नमक डाल कर भून लें अच्छे से।

  5. 5

    अब इस तड़के को पूरी भल्ले पर डालकर अच्छे से मिला लें।....जय माता दी....मीतू गर्ग....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meetu Garg
Meetu Garg @RhymeCookingMeetu
पर
https://www.facebook.com/130707247669798/posts/814076502666199/
और पढ़ें

Similar Recipes