चटपटी फ्राइड इडली (chatpati fried idli recipe in Hindi)

Sangeeta Jain
Sangeeta Jain @cook_26215445

#Left (बची हुई इडली से)

चटपटी फ्राइड इडली (chatpati fried idli recipe in Hindi)

#Left (बची हुई इडली से)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 mins
2 सर्विंग
  1. 6-7पीस बचे हुए इडली के
  2. 2प्याज
  3. 5-6कड़ी पत्ता (मीठी नीम)
  4. 1 चम्मचतेल
  5. 1 चम्मचराई
  6. 1 चम्मचखटाई पाउडर
  7. 1/4 चम्मचनमक (स्वाद अनुसार)
  8. 2हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

10 mins
  1. 1

    सर्वप्रथम इटली के छोटे-छोटे पीस कर लीजिए।

  2. 2

    प्याज के छोटे-छोटे पीस करके रखें।

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल गर्म करें और प्याज, कड़ी पत्ता और राई को तीनों चीजों को भून लें। हरी मिर्च भी डाल दें।

  4. 4

    अब इटली के छोटे-छोटे पीस कढ़ाई में डाल दें थोड़ा सा पानी छिड़के और 2 मिनट के लिए कढ़ाई को ढक दें !(आंच को धीमा रखें।)

  5. 5

    अब नमक एवं खटाई पाउडर और मिर्ची इसमें डाल दें।

  6. 6

    बची हुई इडली से आइए एक नया नाश्ता तैयार हो गया है। चाय के साथ यह नाश्ता बहुत स्वादिष्ट लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sangeeta Jain
Sangeeta Jain @cook_26215445
पर

कमैंट्स

Sangeeta Jain
Sangeeta Jain @cook_26215445
नमस्कार। आज हमने 1 दिन पहले बनी हुई इटली जो बच गई थी,उसका हेल्दी नाश्ता तैयार किया है ,चाय के साथ चटपटी फ्राइड इडली बहुत स्वादिष्ट लगती है।

Similar Recipes