लेफ़्टोवर रोटी पिज़्ज़ा (leftover roti pizza recipe in Hindi)

Priyanka somani Laddha
Priyanka somani Laddha @priya1986
अजमेर

#Left
रोटी पिज़्ज़ा बनाना बहुत ही आसान है और इसे बची हुई रोटी से बना बनाया जा सकता है यह खाने में हेल्दी भी होता है और बच्चों को बहुत पसंद आता है और यह बनाना जितना आसान है तो हम बच्चों की फरमाइश पर से कभी भी बना सकते हैं

लेफ़्टोवर रोटी पिज़्ज़ा (leftover roti pizza recipe in Hindi)

#Left
रोटी पिज़्ज़ा बनाना बहुत ही आसान है और इसे बची हुई रोटी से बना बनाया जा सकता है यह खाने में हेल्दी भी होता है और बच्चों को बहुत पसंद आता है और यह बनाना जितना आसान है तो हम बच्चों की फरमाइश पर से कभी भी बना सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 -20 min
1 सर्विंग
  1. 1रोटी
  2. 1शिमला मिर्च के टुकड़े
  3. 1प्याज़ के टुकड़े
  4. 1टमाटर के टुकड़े
  5. 1छोटा चम्मचटोमेटो सॉस
  6. 1छोटा चम्मचपिज़्ज़ा सॉस
  7. 1 tbspचीज़
  8. 1 छोटा चम्मचबटर
  9. आवश्यकतानुसारओरिगैनो और चिली फ्लेक्स

कुकिंग निर्देश

15 -20 min
  1. 1

    सबसे पहले बची रोटी ले ले.

  2. 2

    उस रोटी के ऊपर सबसे पहले हम पिज़्ज़ा सॉस लगाएंगे और नॉर्मल टोमेटो सॉस उसके बाद हम हमारी जो भी वेजिटेबल है उसे हम उस पर लगा देंगे सब्जी हम हमारी पसंद की ले सकते हैं इसमें हम चाहे तो पनीर भी ऐड कर सकते हैं स्वीट कॉर्न ऐड कर सकते हैं बेबी कॉर्न ऐड कर सकते हैं क्या कुछ भी. उसके बाद हम उस पर ग्रीटेड चीज़ लगाएंगे मेरे पास बैटरी चीज़ नहीं था इसलिए मैंने चीज़ के क्यूब रख दिए

  3. 3

    उसके बाद हम हमारा पैन गरम करने के लिए गैस पर चढ़ाएंगे उस पर थोड़ा सा बटर डालेंगे और हमारा जो पिज़्ज़ा है उसे उस पर रख देंगे चीज़ मेल्ट होने तक उसे हम गैस पर मीडियम आंच पर पका एंगे

  4. 4

    रोटी पिज़्ज़ा बनकर हमारा तैयार है इसे गरम-गरम हमें कट लगाकर सर्व करना है उसके ऊपर हम चिली फ्लेक्सऔर औरओरिगिओनो से उसे गार्निश करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priyanka somani Laddha
पर
अजमेर

Similar Recipes