लेफ्टओवर रोटी का पिज़्ज़ा (leftover roti ka pizza recipe in Hindi)

Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @Dwivedi

#left
आज मैंने बची हुईं रोटी से पिज़्ज़ा बनाया, जोकि बहुत ही टेस्टी बना. वैसे भी पिज़्ज़ा सभी को बहुत अच्छा लगता। बची हुईं रोटी मे मैंने चीज़, पिज़्ज़ा सॉस और कटी हुईं सब्जियों से फ़टाफ़ट पिज़्ज़ा बना लिया।

लेफ्टओवर रोटी का पिज़्ज़ा (leftover roti ka pizza recipe in Hindi)

#left
आज मैंने बची हुईं रोटी से पिज़्ज़ा बनाया, जोकि बहुत ही टेस्टी बना. वैसे भी पिज़्ज़ा सभी को बहुत अच्छा लगता। बची हुईं रोटी मे मैंने चीज़, पिज़्ज़ा सॉस और कटी हुईं सब्जियों से फ़टाफ़ट पिज़्ज़ा बना लिया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
2लोगो के लिए
  1. 2बची हुईं रोटी
  2. 1 कपचीज़ कद्दूकस की हुईं
  3. 1 कटोरीसब्जियाँ कटी हुईं (गाजर, शिमला मिर्च)
  4. 1 छोटाप्याज़ कटा हुआ
  5. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स
  6. 1 चम्मचऑरगेनो पाउडर
  7. 1 चुटकीनमक
  8. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 2 चम्मचपिज़्ज़ा सॉस
  10. 1 चम्मचघी
  11. 1/2टमाटर स्लाइस मे कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    रोटी से पिज़्ज़ा बनाने के लिए पिज़्ज़ा बनाने की सभी सामग्री को एक जगह रख ले। चीज़ को कद्दूकस कर ले। गाजर, शिमला मिर्च, प्याज़, टमाटर को स्लाइस मे काट ले।

  2. 2

    अब रोटी के ऊपर पिज़्ज़ा सॉस लगाएंगे,उसके ऊपर कटी हुईं सब्जियाँ डालेंगे और थोड़ा सा नमक डालकर ऊपर से चीज़ डाल देंगे.

  3. 3

    अब गैस मे तवा को गरम होने रखेंगे. तवा को घी से ग्रीस कर लेंगे. अब उसके ऊपर रोटी का बनाया हुआ पिज़्ज़ा रख कर 3-4मिनट ढककर पकाएंगे।

  4. 4

    अब इसके ऊपर चिली फ्लेक्स और ऑरगेनो डाल देंगे. लीजिये हमारा फ़टाफ़ट स्वादिस्ट पिज़्ज़ा बनकर रेडी हो गया।अब इसको पीस मे काटकर सभी को सर्व कीजिए। सभी खुश हो जायेंगे. 😄

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @Dwivedi
पर

Similar Recipes