दलिया विथ ट्वीसट वेजीस (daliya recipe in hindi)

नैनसी छॉबिडया
नैनसी छॉबिडया @Nancy2011
शेयर कीजिए

सामग्री

45-60 मिनट
3 लोग
  1. 3/4 कटौरी दलिया
  2. 2 चमचघी
  3. 1पयाज
  4. 1टमाटर
  5. 1आलू
  6. 1शिमला मि्च
  7. 1गाजर
  8. 1 चम्मच जीरा
  9. 1 चम्मच धनिया पत्ती
  10. 1 चम्मच नमक
  11. 2हरी मि्च
  12. 1 चम्मच हलदी
  13. 1 चम्मच किचन किंग मसाला

कुकिंग निर्देश

45-60 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कुकर मे 2चमच घी डाले और धीमी आच पर दलिया डाल कर हलका बादामी कलर तक भुने. जब भुन जाए तो 1.5 कटोरी पानी डाल के 2सीटी लगवाए एवं 5मिनट सिम मे रख कर बंद करे

  2. 2

    अब एक पैन ले उसमे 2चमच घी डाले गरम हौने पर जीरा डाले.जीरा चतकने पर प्याज़ डाले 2मिनट चलाए फिर उसमे आलू नमक डाले और ढक दै.आलू जब गल जाए फिर शिमला मि्च एवं गाजर डाले.2मिनट पकाए. फिर टमाटर डाल के 5 मिनट पकाए.अब सारे मसाले डाले.

  3. 3

    कुकर की भाप निकल जाने पर उसे पके हुए मसाले पैन मे मिलाए और चाहे तो नींबू की रस मिलाए.उपर से धनिया पत्ती डाले.तैयार है आपका चटपटा एवं पौषटिक भरा दलिया.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
नैनसी छॉबिडया
पर

Similar Recipes