शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामरवा
  2. 1 कटोरीदही
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 2चम्मचतेल
  5. 2 चुटकीसोडा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले रवा को एक बर्तन में डालो इसमें दही और थोड़ा पानी डालकर 1घंटे के लिए के लिए रख दो |

  2. 2

    इस बेटर में थोड़ा सोडा डाल कर रखें अब नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं |

  3. 3

    अब एक एडली मेकर को चिकना करें |

  4. 4

    अब एडली के घोल मे से एक एक चमचे घोल संचे मे डाल कर स्ट्रीमर में डालें |

  5. 5

    अब इडली को 15 मिनट तक पकाएं ठंडा होने पर संचे मे से निकल ले और नारियल की चटनी के साथ परोसे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सैफ कनक गोपाल गुप्ता
पर
जालना महाराष्ट्र
मुझे खाना बनाने का बहुत शौक हैं
और पढ़ें

Similar Recipes