राईस इडली और नारियल की चटनी (Rice idli aur nariyal ki chutney recipe in Hindi)

Arti Panjwani
Arti Panjwani @artis_cookingdiary

#safed
#idli इडली एक लोकप्रिय दक्षिण भारतीय नाश्ता है जो कि आज हर प्रान्त में बड़े चाव से खाई जाती हैं।यह एक बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक नाश्ता है।इडली को आप नारियल की चटनी और सांबर के साथ सर्व कर सकते हैं।एक बार इस रेसिपी को फॉलो करें और आप इसे जरूर बनाएं ,बहुत ही सॉफ्ट इडली बनेगी सभी को पसंद आएगी।

राईस इडली और नारियल की चटनी (Rice idli aur nariyal ki chutney recipe in Hindi)

#safed
#idli इडली एक लोकप्रिय दक्षिण भारतीय नाश्ता है जो कि आज हर प्रान्त में बड़े चाव से खाई जाती हैं।यह एक बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक नाश्ता है।इडली को आप नारियल की चटनी और सांबर के साथ सर्व कर सकते हैं।एक बार इस रेसिपी को फॉलो करें और आप इसे जरूर बनाएं ,बहुत ही सॉफ्ट इडली बनेगी सभी को पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

8 घन्टे+30मिनट
6 लोग
  1. इडली के लिए
  2. 3 कपचावल
  3. 1 कपधुली उड़द दाल
  4. 1/2 टी स्पूनमेथी दाना
  5. 1 टी स्पूनइनो
  6. स्वास्वादानुसारनमक
  7. नारियल चटनी के लिए
  8. 1 कपदही
  9. 1 कपनारियल चूरा
  10. 1/4 कपचना दलिया
  11. 1हरी मिर्च
  12. 2लहसुन की कलियां
  13. 1/2" अदरक का टुकड़ा
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1 टी स्पूनतेल
  16. 1/4 टी स्पूनराई
  17. 4-5करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

8 घन्टे+30मिनट
  1. 1

    दाल,चावल और मेथी दाना को एक साथ धोकर 3-4 घन्टे के लिए भिगो दें।उसके बाद थोड़ा थोड़ा करके मिक्सी में पीस लें।इस बैटर में स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से फेंट लें।और फिर किसी गरम जगह पर ढंक कर 5 घन्टे के लिए खमीर उठने के लिये रख दें।

  2. 2

    4-5 घन्टे के बाद इडली बैटर में ईनोडालकर हल्के हाथ से मिलाएँ।इडली प्लेट्स में थोड़ा तेल लगाकर बैटर भरें और 10 मिनट के लिए इडली को स्टीम कर लें।

  3. 3

    10 मिनट बाद चेक करके इडली प्लेट्स निकाल लें और कुछ देर ठण्डा होने के बाद चम्मच की सहायता से इडली निकाल लें ।सारी इडली इसी प्रकार तैयार करें ।

  4. 4

    नारियल की चटनी बनाने के लिए मिक्सी के जार में सबसे पहले चना,हरी मिर्च,अदरक और लहसुन को पीस लें और फिर इसमें दही,नमक और नारियल चूरा डालकर एक बार फिर से पीस लें।

  5. 5

    तैयार चटनी को किसी बाऊल में निकाल लें।चटनी को तड़का लगाने के लिए तेल गर्म करें और इसमें राई,करी पत्ता डालकर इस तड़के को चटनी में मिला दें।

  6. 6

    सॉफ्ट और फूली फूली स्वादिष्ट इडली और लजीज नारियल की चटनी तैयार हैं।इसे आप यूँ ही सर्व कर सकते हैं या फिर चाहें तो सांबर के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arti Panjwani
Arti Panjwani @artis_cookingdiary
पर
my instagram id ::: http://instagram.com/artis_cookingdiary
और पढ़ें

Similar Recipes