वेज चीज़ सैंडविच (Veg cheese sandwich recipe in Hindi)

Kanchan Kamlesh Harwani
Kanchan Kamlesh Harwani @Kanchan1520
Godhra

#2021
आज मैंने स्ट्रीट स्टाइल वेज चीज़ सैंडविच बनाई है। बच्चे सलाद खाना कम पसंद करते है तो इससे अच्छा तरीका क्या होगा बच्चो को सलाद खिलाने का उनको टेस्ट भी मिल जाएगा और इसी बहाने वो सलाद भी खा लेंगे।और चीज़ से प्रोटीन व कैल्शियम मिलता है।मेरे परिवार की तो यह सबकी पसंदीदा डिश है।आप भी इसे जरुर ट्राय करें!

वेज चीज़ सैंडविच (Veg cheese sandwich recipe in Hindi)

#2021
आज मैंने स्ट्रीट स्टाइल वेज चीज़ सैंडविच बनाई है। बच्चे सलाद खाना कम पसंद करते है तो इससे अच्छा तरीका क्या होगा बच्चो को सलाद खिलाने का उनको टेस्ट भी मिल जाएगा और इसी बहाने वो सलाद भी खा लेंगे।और चीज़ से प्रोटीन व कैल्शियम मिलता है।मेरे परिवार की तो यह सबकी पसंदीदा डिश है।आप भी इसे जरुर ट्राय करें!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

0 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. आवश्यकतानुसार ब्रेड स्लाइस
  2. स्वाद अनुसारसाल्टेड बटर
  3. आवश्यकतानुसार हरी चटनी
  4. 1प्याज स्लाइस (गोल शेप में कटे हुए)
  5. 1टमाटर स्लाइस
  6. 1ककड़ी स्लाइस
  7. 1बीट स्लाइस
  8. 1उबले आलू की स्लाइस
  9. आवश्यकतानुसार सैंडविच मसाला (2 चम्मच पाव भाजी मसाला+2 चम्मच चाट मसाला)
  10. आवश्यकता अनुसार चीज़
  11. हरी चटनी के लिए:-
  12. 1 कपहरा धनिया,
  13. 1/2 कपपुदीना,
  14. 8-10मूंगफली के दाने,
  15. 2-3लहसुन की कलियां,
  16. 2हरी मिर्च
  17. आवश्यकता अनुसार नमक
  18. 1नींबू का रस
  19. आवश्कता अनुसार टोमाटो केचप

कुकिंग निर्देश

0 मिनट
  1. 1

    ग्रीन चटनी के लिए पहले मिक्सर जार में मूंगफली के दाने, जीरा लहसुन,अदरक और हरी मिर्च को चलाए फिर हरा धनिया और पुदीना डालके और थोड़ा सा पानी डालके पीस लें फिर नमक और नीबु का रस डाले। चटनी तैयार है।

  2. 2

    सलाद को गोल पीस में काट ले और ब्रेड के किनारे भी काट ले।

  3. 3

    अब सैंडविच बनाने के लिए 2 ब्रेड स्लाइस ले दोनों प बटर और हरी चटनी लगाए एक स्लाइस के ऊपर ककड़ी, और प्याज़ की रिंग्स रखे और उसके ऊपर नमक, काली मिर्च और सैंडविच मसाला बुरके

  4. 4

    फिर टमाटर और बीच के रिंग्स रखें और उसके ऊपर भी नमक काली मिर्च और सेंड मसाला बुरके और दूसरी ब्रेड स्लाइस से कवर करे और ऊपर से बटर लगाकर सैंडविच मसाला बुरके और पीस करके उपर से टोमेटो सॉस लगाए और अच्छे से चीज़ कद्दूकस करके डाले और सर्व करे

  5. 5
  6. 6

    तो तैयार है यम्मी टेस्टी वेज चीज़ सैंडविच

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanchan Kamlesh Harwani
पर
Godhra
l love cooking so much. I like to make new dishes.
और पढ़ें

Similar Recipes