चीज़ सैंडविच(cheese sandwich in hindi)

Jyoti Raj
Jyoti Raj @jyoti1989

#POM #Diwali 2021

चीज़ सैंडविच(cheese sandwich in hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#POM #Diwali 2021

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट्स
4 l9g
  1. 2पैकेट ब्रेड,500 ग्राम आलू, प्याज 2 मीडियम साइज,2 चम्मच अदरक।
  2. 5/ 6 हरी मिर्च बारीक कटी हुई, हरी धनिया 2 बड़ी चम्मच बारीक कटी
  3. हुई, जीरा _गोलकी का पाउडर 1 चम्मच हाफ चम्मच गरम मसाला, चीज़ ओर
  4. बटर आप अपने हिसाब से यूज करे, 2 चम्मच तेल, नमक स्वद्नुसार,हल्दी
  5. 1चम्मच,कालानमक,हाफ चम्मच,चाटमसाला छोटी चम्मच,छोटी चम्मच पचफोरन

कुकिंग निर्देश

30 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले गरम तेल में पचफोरन डाले 2 मिनिट बाद बारीक कटी हरी मिर्च डालकर भून ले और फिर अदरक लहसुन का पेस्ट डाले और 2 मिनट भूने फिर प्याज़ डालकर अच्छे से भून ले फिर बायल्ड आलू को छीलकर छोटे छोटे टुकड़े करके डाले और अच्छे से भूने जन आलू अच्छे से भून जाए तो उसमे जीरा गोलकी का पाउडर डाले और लास्ट में गर्म मसाला डाले और फिर हरी धनिया डालकर कर 5 मिनट ढक कर छोर दे,
    अब सबसे पहले तवा गरम करे फिर उसपे अच्छे से बटर लगा ले ब्रेड पे अच्छे से आलू का मसाला डाले और फिर चीज़ को स्लाइस में कटकर या घिस कर डाले और

  2. 2

    उसके उपर एक और ब्रेड रख कर बटर से दोनो साइड से अच्छे से बेक करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Raj
Jyoti Raj @jyoti1989
पर

कमैंट्स

Similar Recipes