हरियाली मटर का स्वादिष्ट हलवा(hariyali mutter ka halwa recepie in hindi)

Pragya Bhatnagar Pandya
Pragya Bhatnagar Pandya @cook_11973293

#hara
यह पौष्टिक बेहतरीन हलवा बनाना मैंने अपनी माँ से सीखा है. जिन्हें मटर थोड़ी कम पसंद होती है, वो सब भी इस हलवे को खाने के बाद उँगलियाँ चाटने पर मजबूर हो जाते हैं.. 😃😃

हरियाली मटर का स्वादिष्ट हलवा(hariyali mutter ka halwa recepie in hindi)

#hara
यह पौष्टिक बेहतरीन हलवा बनाना मैंने अपनी माँ से सीखा है. जिन्हें मटर थोड़ी कम पसंद होती है, वो सब भी इस हलवे को खाने के बाद उँगलियाँ चाटने पर मजबूर हो जाते हैं.. 😃😃

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३-४ घंटा
५-७ व्यक्ति
  1. 250ग्राम मटर का दाना
  2. 1/2कप शुद्ध देसी घी
  3. 1किलो फ़ुल क्रीम दूध
  4. 1कप शक्कर
  5. 1/4कप किशमिश, बादाम और काजू मिक्स
  6. 1छोटी चम्मच हरी इलायची का पाउडर

कुकिंग निर्देश

३-४ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मटर को अच्छे से धो कर हल्का उबाल लें। फिर पानी छान कर थोड़ा सूखा लें और महीन दरदरा पीस लें। फिर एक पैन में एक चम्मच देसी घी के साथ हल्का हल्का भून लें।

  2. 2

    दूसरी ओर दूध को पकाने के लिए रख दें और भुनी मटर को इसमें डाल कर पकने दें। इसे गाजर के हलवे की भाँति धीमी आँच पर पकने दें। बीच बीच में चलाते रहें ताकि दूध जले नहीं।

  3. 3

    अब दूध के सूखने पर अच्छे से भून लें और सारा घी धीरे धीरे मिला दें। घी अच्छे से मिक्स हो जाए तो कड़छी से चला चला कर अच्छे से भूने।

  4. 4

    सभी मेवा डाल कर मिक्स करें।

  5. 5

    आख़िरी में इलायची पाउडर डालें और अच्छे से पूरे हलवे में मिलाए।

  6. 6

    गरमागरम परोसें और तारीफ़ें पाएँ।

  7. 7

    आप इसमें खोया और हरा रंग भी मिला सकते है पर मुझे इसे दूध के साथ ही पका कर बनाना पसंद है। धीरे धीरे पकने से इसका स्वाद बहुत ही अच्छा होता है और साथ ही यह बच्चों को बहुत पसंद आता है। 😊

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pragya Bhatnagar Pandya
Pragya Bhatnagar Pandya @cook_11973293
पर

Similar Recipes