स्प्रिंग रोल (spring roll recipe in Hindi)

Pallavi
Pallavi @cook_28152517
Allahabad Uttar Pradesh
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
3-4 लोग
  1. 250 ग्राममैदा
  2. स्वादनुसारनमक
  3. आवश्यकतानुसारपानी
  4. 1 छोटी पैकेट चाउमीन (उबला)
  5. 3-4बड़ी चम्मच तेल/रिफाइंड
  6. 2-3हरी मिर्च
  7. 1 छोटी चम्मचजीरा
  8. 2टमाटर
  9. स्वादनुसारनमक
  10. आवश्यकता अनुसारचाउमीन मसाला
  11. आवश्यकतानुसारहरी धनिया
  12. आवश्यकतानुसारमैदा घोल
  13. 3-4 बड़ी कटोरीफ्राई करने के लिए तेल
  14. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  16. 1बारीक कटी प्याज़

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा को गूंथ लें और मैदे में हल्का सा नमक मिला कर गूंथे ।

  2. 2

    उसकी लोई बना ले और बेल लें रोटी जैसा और उसमें चाउमीन भर कर रोल कर ले और मैदे के घोल को लगा कर पैक कर ले और उसे रिफाइंड में छान लें और रोल को 3-4 भाग में काट ले और सर्व करें सॉस के साथ ।

  3. 3

    चाउमीन की विधि :
    एक कड़ाई में तेल डालें और उसमें हरी मिर्च, प्याज़ और जीरा से तड़का दे और टमाटर डाल कर पकाये फिर उसमें उबला चाउमीन डाल कर चलाये नमक डालें चाउमीन मसाला डाले हल्का सा काली मिर्च, गरम मसाला डाल कर मिक्स करें हरी धनिया डालें तैयार है फिलिंग चाउमीन ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pallavi
Pallavi @cook_28152517
पर
Allahabad Uttar Pradesh

Similar Recipes