सेवइयां की खीर (seviyan ki kheer recipe in Hindi)

Swati Garg
Swati Garg @cook_27116751
Vadodara
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसेवइयां रोस्ट की हुई
  2. 500मिली दूध
  3. 8 चम्मच चीनी
  4. 8-10ड्राईफ्रूट्स बादाम, किशमिश
  5. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गैस पर एक पैन रखेंगे और उसमे सेवइयां को ड्राई रोस्ट कर देंगे। ठंडा होने के बाद एक कटोरी मे निकाल लेंगे।

  2. 2

    अब एक भिगोने मे दूध को गरम करने के लिए रख देंगे।

  3. 3

    जब दूध मे अच्छे से उबाल आ जाए तब उसमे इलायची पाउडर और चीनी को मिला देंगे।

  4. 4

    जब चीनी पक जाए तब उसमे रोस्ट की हुए सेवइयां को मिला देंगे। और दूध मे अच्छे से मिलाते हुए पका लेंगे।

  5. 5

    अपनी पसंद के मेवे को कट कर लेंगे अब दूध मे सभी सूखे मेवे मिला दीजिये।

  6. 6

    बेहद लजीज सेवइयां की खीर तैयार है, आप इसे गर्मागर्म भी परोस सकते है। और कुछ देर फ्रिज़ मे रखकर एकदम ठंडा भी परोस सकते है।

  7. 7

    सेवइयां की खीर को कटोरी मे परोस ले और अपनी पसंद के मेवे से सजाये और एन्जॉय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Swati Garg
Swati Garg @cook_27116751
पर
Vadodara

कमैंट्स

Similar Recipes