सुखा चिवड़ा(Sukha chiwda recipe in hindi)

R Laxmi
R Laxmi @cook_28561455
Mumbai

इस चिवड़ा में आप आवश्यकतानुसार जब सभी चीज ले सकते हैं।

सुखा चिवड़ा(Sukha chiwda recipe in hindi)

इस चिवड़ा में आप आवश्यकतानुसार जब सभी चीज ले सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीकॉर्न फ्लाक्स
  2. 1/4 कटोरीसेव भुजिया
  3. 2 कटोरीमेठी मठरी
  4. आवश्यकतानुसारतलमे के लिए तेल
  5. 1चम्मच
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/4 कटोरीमूंगफली
  9. 1/4 कटोरीकाजू
  10. 1/4 कटोरीकिशमिश
  11. 1/4 चम्मचजीरा
  12. 2सुखी हरी मिर्च
  13. 1/4 चम्मचशक्कर पाउडर
  14. 1/2 चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी सामग्रियां इकट्ठी कर लें।सबसे पहले गरम तेल में हल्दी डाल दे जिस से सभी सामग्रियोंमें हल्का पीला रंग आएगा।अब इसमें सबसे पहले मीठा नीम के पत्ते, तल मूंगफली दाना तले। अलग निकाल लें।

  2. 2

    कॉर्नफ्लेक्स तल ले उनको भी अलग निकाल लें।अब चिवड़ा तल ले और इसको भी अलग निकाल ले। काजू बादाम को भी फ्राई कर ले।

  3. 3

    अब इन सबको एक बड़े बर्तन में मिक्स करना है। गरम मिक्सचर में मसाले दले।ठंडे में नहीं। अब इसमें हींग,नमक, मिर्च, शक्कर बूरा, गरम मसाला,नींबू का सत,पुदीना पाउडर, चाट मसाला मिलाए।

  4. 4

    अब फ्राई ड्राई फ्रूट्स और सेव भुजिया भी मिला दें। चटपटा मिक्सचर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
R Laxmi
R Laxmi @cook_28561455
पर
Mumbai

Similar Recipes