होममेड ग्लिटर डस्ट(homemade glitter dust recipe in hindi)

Aruna Purwar
Aruna Purwar @Aruthecookpadfan

यह एक होममेड ग्लिटर है जो कि केक के ऊपर डेकोरेशन में काम आता है इसको बनाना बहुत ही सरल है और यह एडिबल है जो कि आपके स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी नुकसानदायक नहीं है

होममेड ग्लिटर डस्ट(homemade glitter dust recipe in hindi)

यह एक होममेड ग्लिटर है जो कि केक के ऊपर डेकोरेशन में काम आता है इसको बनाना बहुत ही सरल है और यह एडिबल है जो कि आपके स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी नुकसानदायक नहीं है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 से 2 दिन
चार लोग
  1. 1 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  2. 1 कपपानी
  3. आपके मनपसंद एडिबल लिक्विड कलर
  4. प्लास्टिक शीट

कुकिंग निर्देश

1 से 2 दिन
  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई लेते हैं उसमें एक चम्मच कॉर्न फ्लार डालते हैं और फिर उसमें थोड़ा थोड़ा करके पूरा एक कप पानी मिला देते हैं

  2. 2

    फिर गैस चालू करके इस कड़ाही को रख देते हैं और मीडियम फलेम पर इसको धीरे-धीरे चलाते रहते हैं

  3. 3

    फिर जब यह मिश्रण धीरे-धीरे गाढ़ा होने लगे या फिर इसकी जमने वाली कंसिस्टेंसी पत्ता करने के लिए आप इस मिश्रण में एक चम्मच डालकर देखो और उसके पीछे तरफ एक उंगली से लाइन बना दे अगर लाइन बनी हुई है और मिश्रण आपस में नहीं मिलता है तो इसका मतलब है कि यह शीट पर फैलाने के लायक हो गया है तो गैस बंद कर देते हैं और फिर उस मिश्रण से आप जितने भी कलर बनाना चाहे उसको अलग-अलग बोल में निकाल लेते हैं और उसमे अपने मनपसंद कलर डाल कर अच्छी तरीके से मिक्स कर लेते हैं

  4. 4

    फिर इस मिश्रण को गरम-गरम में ही प्लास्टिक शीट पर सब पतला पतला फैला देते हैं और फिर इसको पंखे की हवा में कम से कम 15 से 20 घंटे के लिए छोड़ देते हैं

  5. 5

    फिर जब यह शीट जब अच्छे तरीके से सूख जाए तो इसको निकाल कर मिक्सर में महीन ग्राइंड कर लेते हैं

  6. 6

    जब यह शीट ग्राइंड हो जाए तो आपके ग्लिटर तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aruna Purwar
Aruna Purwar @Aruthecookpadfan
पर

Similar Recipes