सामग्री

  1. 1पैकेट नूडल्स
  2. 1प्याज़
  3. 1शिमलामिर्च
  4. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  5. 2 चम्मच रेड चिली सॉस
  6. 2 चम्मच ग्रीन चिली सॉस
  7. 2 चम्मचसोया सॉस
  8. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  9. 1 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक भिगोने में पानी डालें और पानी में आॅयल डालें ।ताकि नूडल्स आपस में चिपके नहीं उसके बाद जब पानी में उबाल आ जाये फिर उसमें नूडल्स डालकर पका लें।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में आॅयल डालें। आयॅल गर्म हो जाये तो उसमें हरी मिर्च और प्याज़ डालें प्याज़ को हल्का भून लें ।
    फिर कटी हुयी गाजर डाले गाजर को हल्का पका ले। फिर शिमला मिर्च डाल कर पका लें। फिर नमक डालें सारे सॅसेज साॅस को 1 कटोरी में अच्छे से मिला ले और फिर सब्जियों में डाल कर मिला ले। कालीमिर्च डालें और नूडल्स डालकर अच्छे से चलाये।

  3. 3

    तैयार है गरमा - गर्म नूडल्स परोसे और वेज नूडल्स खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Reshma
Reshma @cook_28586258
पर

Similar Recipes